
मरकर कुछ देर में जिंदा हुआ शख्स? बताया- मौत के बाद किससे मिला, क्या हुई बातचीत
AajTak
हाल में एक शख्स ने दावा किया कि वह कुछ पल के लिए मरकर जिंदा हो गया. उसने बताया कि इस दौरान उसे क्या दिखा, वह किससे मिला और उसने क्या बातचीत की? उसने बताया कि घटना के बाद वह दुनिया में अपने योगदान के बारे में सोचकर घबरा गया.
कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें लोग मरकर जीवित होने के दावे करते हैं. ऐसे लोग कुछ पल के लिए मौत के बाद की दुनिया देखने की बात भी करते हैं. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही दावा करके लोगों को चौंका दिया है. गुमनाम शख्स ने विस्तार से बताया कि कुछ पल के लिए मर जाने पर उसके साथ क्या कुछ हुआ.
'मुझे लगता है कि पुनर्जन्म...'
शख्स ने Reddit पर बताया, जब वह कुछ पल के लिए मरकर जिंदा हुआ तो वह दुनिया में अपने योगदान के बारे में सोचकर घबरा गया. उन्होंने बताया कि मौत के बाद का अनुभव साकारात्मक था. उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि पुनर्जन्म लेने के लिए मुझे बस मरने की जरूरत है.'
'दिखाई पड़ा बचपन का घर और...'
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट में कहा गया है: 'यह भले ही नकली बात लगे लेकिन मैंने एक तेज़ रोशनी देखी और उसके अंदर चला गया. अंदर, मैंने अपने बचपन का घर और अपनी हाल ही में दिवंगत हुई दादी को देखा. हमने कुछ देर बात की और फिर उसने मुझसे एक ऐसा सवाल पूछा कि जिसका मेरे पास जवाब नहीं था. उन्होंने पूछा- 'क्या तुम कुछ भी ऐसा कर रहे हो जो तुम्हारे जीवन के लिए मायने रखता है?'
'अगर मैं उसी समय मर गया होता, तो...'

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









