
भारत-पाक के बीच खत्म हुआ युद्ध, मलाइका-खुशबू पाटनी समेत सितारों ने ली राहत की सांस
AajTak
बीते कई दिनों से रोक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ था. इसपर अब विराम लग गया है. युद्ध विराम की खबर आने के बाद दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा समेत अन्य बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने इसपर रिएक्शन दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव और हमले पर अब विराम लग गया है. अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. भारत की ओर से विदेश मंत्री विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान की ओर उसकी सेना के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर युद्धविराम के लिए राजी हो गया. इसी के साथ देशभर के लोगों ने राहत की सांस ली है.
बीते कई दिनों से रोक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ था. पाकिस्तान से लगातार गोलीबारी और ड्रोन अटैक हो रहे थे, जिसका जवाब भारत दे रहा था. कश्मीर के पुंछ समेत अन्य जगहों पर इसका असर भी देखने को मिला. ऐसे में देशभर में जोश के साथ-साथ डर और पैनिक का माहौल भी बन गया था. हालांकि अभी सभी को चैन की सांस लेने का मौका मिला है. युद्ध विराम की खबर आने के बाद दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी और मलाइका अरोड़ा ने इसपर रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया रिएक्शन
दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुशबू पाटनी ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'युद्ध विराम का ऐलान हो गया है. आज जल, थल और वायु सभी में युद्ध विराम. जंग रुक गई है. दोनों साइड रुक जाएंगी. दोनों फायरिंग रोक देंगी.' वहीं मलाइका अरोड़ा ने खबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'शुक्र है भगवान का.'
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने भारत को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में पहलगाम घूमने आए मासूम सैलानियों को आतंकवादियों ने मार डाला था. इससे देशभर में न सिर्फ शोक की लहर दौड़ गई थी बल्कि सभी के मन में गुस्सा भी भाधक उठा था. आतंकियों से इसी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना के साथ मिलकर सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें आतंकियों ने पाकिस्तान में स्थित ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत के इस ऑपरेशन में बहुत-से आतंकी और उनसे जुड़े लोग मारे गए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









