
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पर चीन का कब्जा, इस स्मार्टफोन से हफ्ते भर में हुई 200 करोड़ की कमाई
AajTak
Xiaomi का दावा, Mi 11 Lite से हफ्ते भर में कंपनी को हुई 200 करोड़ रुपये की कमाई. इससे पहले Redmi Note 10 से 3,000 करोड़ की कमाई का दावा किया गया था.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एक हफ्ते के अंदर Mi 11 Lite स्मार्टफोन बेच कर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये दावा कंपनी ने खुद किया है. शाओमी के मुताबिक ये डेटा शाओमी डेटा सेंटर का है. Xiaomi India हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पिछले हफ्ते ही Mi 11 Lite लॉन्च के हफ्ते भर में ही ये इस तरह का सेल देखने को मिला है. शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि Mi 11X की सेल खूब हुई और इससे 45 दिन में 300 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इतना ही नहीं, Xiaomi ने ये भी कहा था कि Redmi Note 10 सीरीज से कंपनी को भारत में 3,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस महीने की शुरुआत में शाओमी ने कहा है कि Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च के बाद से 20 लाख युनिट्स बेचे गए हैं.More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











