)
भारतीयों को खूब पसंद आ रहा Washington Apple का स्वाद, एक साल में लाल सेब का बढ़ा 16 गुना निर्यात
Zee News
भारत के लोगों को इन दिनों अमेरिका के सेब का स्वाद काफी पसंद आ रहा है. Washington Richard Apple के स्वाद के लोग इस कदर दीवाने हो रहे हैं कि भारत में पिछले साल के मुताबिक इस साल अमेरिकी सेब का निर्यात बढ़कर 16 गुना अधिक हो गया.
नई दिल्ली: भारत के लोगों को इन दिनों अमेरिका के सेब का स्वाद काफी पसंद आ रहा है. Washington Richard Apple के स्वाद के लोग इस कदर दीवाने हो रहे हैं कि भारत में पिछले साल के मुताबिक इस साल अमेरिकी सेब का निर्यात बढ़कर 16 गुना अधिक हो गया. सेब के निर्यात पर साल 2019 में 20 प्रतिशत प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाया था. इसको घटाकर कम कर दिया गया है. इसी कारण सेब का निर्यात बढ़ गया है.
More Related News
