
'भाप की तरह गायब' हो रहे लोग, रहस्य खुला तो सभी हैरान
AajTak
जापान में लोग जब जिंदगी से परेशान हो जाते हैं तो वह जोहात्सु बनने का रास्ता अपनाते हैं. इसके लिए वो कंपनियों की मदद लेते हैं. जोहात्सु का मतलब ये है कि लोग अचानक गायब हो जाते हैं. गायब होने के बाद वह किसी अन्य स्थान पर नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं.
इंसान जिंदगी से परेशान होने पर अक्सर ऐसी जगह जाने का सोचता है, जहां उसे कोई न जानता हो और वह एक नया जीवन शुरू कर सके. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा वाकई में हो रहा है? जापान में इसे जोहात्सु कहा जाता है, जिसका मतलब है भाप बनकर उड़ जाना. यहां लोग परिवार या नौकरी से तंग आकर अचानक गायब हो रहे हैं. इसके बाद वह एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं. इसके लिए बकायदा कंपनियां मदद करती हैं. उन्हें बदले में फीस के तौर पर मोटी रकम दी जाती है. यहां ऐसे भी मामले सामने आए, जब लोग रोज की तरह घर से नौकरी के लिए निकले और कभी वापस नहीं लौटे. इन गायब होने वाले लोगों को जापान में जोहात्सु कहा जाता है. अधिकतर मामलों में ऐसा देखने को मिला है, जब परिवार वालों के काफी ढूंढने पर भी कोई सुराग नहीं मिल पाता. लोगों के अचानक गायब होने के पीछे का कारण परिवार और नौकरी का तनाव या फिर भारी कर्ज होता है. फिर जब वो गायब होने का फैसला लेते हैं, यानी जोहात्सु बनने का, तो इस काम में कंपनियां उनकी मदद करती हैं. इस काम को 'नाइट मूविंग सर्विस' कहा जाता है. कंपनियां लोगों को एक नया जीवन शुरू करने में मदद करती हैं. गुप्त स्थानों पर उनके रहने की व्यवस्था की जाती है.
जापान में दशकों से जोहात्सु बन रहे लोग
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 1990 के दशक में नाइट मूविंग कंपनी शुरू करने वाले शो हतोरी का कहना है कि लापता होने के पीछे का कारण हमेशा नकारात्मक नहीं होता. बल्कि लोग नई नौकरी शुरू करने, नई शादी करने के लिए भी ऐसा करते हैं. उनका कहना है कि पहले लोग आर्थिक तंगी के कारण गायब होते थे, लेकिन अब सामाजिक कारणों से भी ऐसा कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जोहात्सु पर कई दशक तक रिसर्च करने वाले समाजशास्त्री हिरोकी नाकामोरिक का कहना है कि इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले गायब होने वाले लोगों के लिए 1960 के दशक में किया जाता था.
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि जापान में तलाक के मामलों में कमी की वजह भी जोहात्सु ही है. लोग तलाक लेने के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने से बेहतर गायब होना समझते हैं. नाकामोरिक का कहना है कि जापान में गायब होना बेहद आसान है. इसका एक कारण ये भी है कि इस देश में निजता को लेकर बेहद सख्त कानून हैं. पुलिस तब तक लापता व्यक्ति को नहीं ढूंढती, जब तक उसे किसी अपराध या फिर दुर्घटना की आशंका न हो. ऐसे में लापता व्यक्ति एटीएम से पैसा तक निकालता है. पुलिस से मदद नहीं मिलने की स्थिति में लापता व्यक्ति के परिवार निजी जासूसों की मदद लेते हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









