
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' का गाना 'क्या किया है तूने' हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-सोनिया की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
AajTak
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. इस सीरीज के नए सीजन के आने की जबसे घोषणा हुई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दो गाने, 'मेरे लिए' और 'तेरे नाल' लॉन्च हो चुके हैं. अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'क्या किया है तूने'.
पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. इस सीरीज के नए सीजन के आने की जबसे घोषणा हुई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दो गाने, 'मेरे लिए' और 'तेरे नाल' लॉन्च हो चुके हैं. अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'क्या किया है तूने'. यह सिद्धार्थ शुक्ला-सोनिया राठी स्टारर वेब सीरीज का नया गाना है. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. गाने को अमाल मलिक ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा इसमें पलक की भी आवाज है. रश्मि विराग द्वारा लिखित लिरिक्स निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएंगे. अमाल ने सॉन्ग को लेकर कही यह बात अपने इस रोमांटिक ट्रैक के बारे में अमाल मलिक ने कहा कि 'क्या किया है तूने' उस परम जादू की बात करता है, जिसमें प्यार होना, बदलना, विकसित करना और मुक्त करना शामिल है. यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जिसने प्यार की दुनिया में एक बार फिर कदम रखा है. इस उम्मीद से कि प्यार में उसे इस बार दर्द नहीं मिलेगा. वह ब्रेकअप के बाद प्यार ढूंढ रहा है और कभी-कभी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो आपको खुद से प्यार करना सिखाते हैं. यही सच्चा प्यार है. ऐसा प्यार जिसे ताउम्र संजो कर रखना चाहिए."
'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











