
ब्रैड पिट से तलाक के बाद 15 साल छोटे सिंगर को डेट कर रही हैं एंजेलिना जोली?
AajTak
माना जा रहा है कि एंजेलिना जोली और द वीकेंड एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को Giorgio Baldi नाम के रेस्टोरेंट में साथ डिनर करते देखा गया था. इस इटैलियन रेस्टोरेंट में घंटों समय बिताने के बाद एंजेलिना जोली और द वीकेंड अलग-अलग बाहर निकले. ऐसा करने का मकसद साथ में तस्वीरें ना खिंचवाना था.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्टर ब्रैड पिट संग एंजेलिना की जोड़ी के कई दीवाने थे. हालांकि दोनों के अलग होने के बाद से फैंस का दिल टूट गया. अब हाल ही में एंजेलिना जोली को लॉस एंजलिस में फेमस सिंगर द वीकेंड के साथ डिनर करते देखा गया.More Related News













