
ब्रेकअप पर ट्रोल हुए एक्टर विजय वर्मा, हुई तकलीफ, बोले- 'अब बस शांति की तमन्ना'
AajTak
विजय वर्मा ने एक साल से ज्यादा समय तक मीडिया से दूरी बनाकर अपनी निजी जिंदगी की सुरक्षा की. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मीडिया की निगरानी और चर्चा के कारण उन्होंने बातचीत से परहेज किया था. तमन्ना भाटिया के साथ उनके रिश्ते की खबरें भी उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहीं.
विजय वर्मा इन दिनों शोहरत को थोड़े अलग नजरिए से देख रहे हैं. एक साल से ज्यादा वक्त तक लगभग गायब रहने के बाद अब एक्टर फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की रिलीज के साथ धीरे-धीरे फिर से पब्लिक की नजरों में लौट रहे हैं. यह ब्रेक कोई सोचा-समझा 'गायब होने' की प्लान नहीं था, लेकिन इससे उन्हें यह समझ जरूर आया कि लगातार ध्यान का केंद्र बने रहना चीजों को कैसे बदल देता है. खासकर जब आपकी प्राइवेट लाइफ हर किसी की चर्चा का विषय बन जाए.
जानबूझकर गायब थे विजय?
विजय वर्मा से पूछा गया कि क्या मीडिया की चकाचौंध और शोर की वजह से उन्होंने जानबूझकर दूरी बनाई थी. तो ने एचटी सिटी से बातचीत में उन्होंने खुलकर स्वीकार किया, 'काम रिलीज नहीं हो रहा था, इसलिए बातचीत बाकी हर चीज पर होने लगी थी.'
तमन्ना भाटिया के साथ विजय वर्मा का रिश्ता रोजाना की हेडलाइन बन गया था. उन महीनों में एक्टर को यह एहसास हुआ कि एक 'पब्लिक रिलेशनशिप' में रहने पर निगरानी का स्तर कितना अलग हो जाता है. विजय ने कहा कि वे मीडिया के साथ आंख-मिचौली खेलने की कोशिश नहीं कर रहे थे. बल्कि उन्होंने लगभग कोई बातचीत ही नहीं की. एक्टर ने कहा, 'मैं तो पूरी खामोशी चाहता था. लेकिन वो मुमकिन नहीं है. IC-814 द कंधार हाइजैक के बाद से मैंने प्रेस से एक शब्द भी नहीं बोला. एक भी इंटरव्यू नहीं दिया. फिर भी मेरी मौजूदगी हर जगह है और यह मेरे नियंत्रण से बाहर है.'
विजय ने आगे कहा, 'लेकिन यह वो चीज है जिससे हमारी इस पीढ़ी को गुजरना पड़ेगा, या तो फिर आप किसी गुफा में रहना शुरू कर दें. आपके हर फैसले और जिंदगी की हर बात पर रोज नजर रखी जा रही है. तो यही सच है. मुझे थोड़ा गैप चाहिए था, मुझे ज्यादा खामोशी चाहिए थी. लेकिन वो चीज मेरे हाथ में नहीं थी.'
तमन्ना की ओर किया इशारा

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











