
ब्रेकअप के बाद Varun Sood ने मांगी सांस लेने की इजाजत, सोशल मीडिया यूजर्स ने पढ़ाया प्राइवेसी का पाठ
AajTak
प्यार का इजहार हो या ब्रेकअप. फैंस अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज की लाइफ पर पैनी नजर बनाये रखते हैं. पर कभी-कभी लोगों का यही रवैया उन पर भारी पड़ जाता है. अब अगर स्टार बनने के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी उठाने पड़ेंगे.
Ace of Space से सुर्खियां बटोरने वाले लव बर्ड्स दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद अपनी राहें अलग कर चुके हैं. मुद्दा ये नहीं है कि इनका ब्रेकअप हो चुका है. मुद्दा ये है कि दिव्या और वरुण ब्रेकअप के बाद भी हेडलाइंस में छाये हुए हैं. पहले ब्रेकअप की खबरों को लेकर लोगों ने दिव्या को आड़े हाथों लिया. वहीं अब वरुण सूद भी अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
ब्रेकअप ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए वरुण ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए वरुण लिखते हैं कि 'सभी को बताना चाहता हूं कि दो लोगों को सांस लेने दो. दो लोग अगर किसी बात पर चुप हैं, तो मतलब कि वो कुछ जानने की कोशिश में लगे हैं. एक-दूसरे पर गलती थोपने का खेल छोड़ दो. प्लीज स्पेस दो.' ब्रेकअप की खबर पहले दिव्या ने शेयर की थी. पर वरुण चुप रहे. पर चारों ओर से दिव्या को घिरा हुआ देख. वरुण ने ट्वीट करके अपना पार्ट रखा.
वरुण का ट्वीट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से रहा नहीं गया. यूजर्स ने जमकर वरुण को प्राइवेसी का पाठ पढ़ा दिया है. किसी ने लिखा कि अगर इतना स्पेस चाहिये, तो ब्रेकअप और प्यार का इजहार खुलेआम क्यों? एक यूजर ने कहा पहले खुद सोशल मीडिया पर ब्रेकअप करते हैं और हम गॉसिप तक ना करें. वरुण को लेकर किये गये ट्वीट फनी हैं, जिस पर आप अपनी मर्जी से खुल कर हंस सकते हैं.
Bhojpuri Holi Song 2022: होली पर 'मीठा रंग' लिये जुदा हुई Khesari Lal Yadav-Akshra Singh की जोड़ी, Video
अब ये ट्वीट देखिये:
वैसे यूजर्स ने कुछ गलत भी नहीं कहा. जब बात प्राइवेसी और स्पेस की हो, तो फिर उसे निजी ही रखना चाहिये. अगर आप सेलिब्रिटी हैं और सोशल मीडिया पर कुछ बताते हैं, तो जाहिर सी बात है कि बातें बनेंगी. अब ये आपके ऊपर है कि आप इससे कैसे डील करते हैं और कैसे नहीं. वहीं लोगों को भी समझना चाहिये कि हर किसी का जिंदगी जीने का तरीका होता है. इसलिये हमें उस पर ज्यादा कुछ बोलने से बचना चाहिये.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










