
बोर हो रहा था, तो बिगाड़ लिया चेहरा! शख्स ने उड़ाए 52 लाख, शेयर किया शॉकिंग VIDEO
AajTak
शख्स का कहना है कि वो बोर हो रहा था, इसलिए उसने अपने चेहरे पर इतनी ज्यादा सर्जरी करवा लीं. उसने 19 साल की उम्र से ही ये सब करवाना शुरू कर दिया था.
इस शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर किए हैं, जिनमें उसके चेहरे की हालत काफी बुरी दिख रही है. चेहरा सर्जरी के कारण सूज गया है. शख्स अपनी आंखें भी खोल नहीं पा रहा. इंग्लैंड के मैनचेस्टर के रहने वाले लेवी जेड मर्फी नामक इस शख्स ने 19 साल की उम्र से ही खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाना शुरू कर दिया था. उसने फिलर्स भी करवाए. अब वो 26 साल का है और अभी तक 50,000 पाउंड (करीब 52.83 लाख रुपये) खर्च कर 15 ब्यूटी ट्रीटमेंट ले चुका है.
लेवी ने नाक की सर्जरी, मुंह का फैट हटाने और लिप्स मोटा कराने समेत तमाम सर्जरी करवाई हैं. इन सबके पीछे का कारण बताते हुए उसने कहा कि वो बोर हो रहा था, इसलिए ऐसा किया.
उसका कहना है, 'मैंने कुल 15 सर्जिकल प्रोसेजर करवाए हैं, सर्जरी करवाना हमेशा से ही एक ऐसी चीज रही है, जिससे मुझे मजा आता है. मैं अपने चेहरे से बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं, इसलिए समय समय पर इसमें बदलाव करने का अवसर ढूंढ लेता हूं, जिससे मुझे अच्छा लगता है. लोग हर सीजन में अपने कपड़े रीन्यू करते हैं लेकिन मैं अपना चेहरा करता हूं.'
यह भी पढ़ें- फूट फूटकर रोया रेस्टोरेंट में काम करने वाला बुजुर्ग, स्टाफ ने दिया ऐसा सरप्राइज- VIDEO
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
लेवी ने अपनी हालिया सर्जरी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जिन्हें लाखों लोगों ने लाइक किया है. उसने एक ही बार में कई प्रोसेजर करवाए हैं. उसका कहना है, 'मैं अब भी रिकवरी कर रहा हूं, हालांकि मैंने ये सब पांच दिन पहले करवाया था. ये अभी तक की सबसे मुश्किल रिकवरी है क्योंकि फेसलिफ्ट में कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ रहा है. सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही मुझे चेहरे के एक तरफ सूजन आ गई है. मेरी गर्दन को काटकर खून निकालना पड़ा है. मुझे डर लगा था कि इससे मेरे चेहरे का आकार बिगड़ जाएगा. लेकिन जब से सूजन आई है, लग रहा है कि भविष्य में और ज्यादा सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











