
बॉलीवुड में क्यों चलती है मेल डॉमिनेटेड फिल्में? नुसरत भरूचा ने बताया इंडस्ट्री का सच
AajTak
नुसरत भरूचा ने एजेंडा आजतक में मेल डॉमिनेटेड फिल्में, बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों पर खुलकर बात की. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर को लेकर भी जवाब दिया.
एजेंडा आजतक 2025 के पहले दिन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने शिरकत की. एक्ट्रेस ने 'दिल चोरी साड्डा हो गया' सेशन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड, साउथ की फिल्मों और अपने करियर पर बात की.
नुसरत भरूचा से जब पूछा गया बॉलीवुड में कितना मुश्किल है लड़कियों के लिए? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल होती है. मैं आउटसाइडर हूं. मैं ऑडिशन दे दे कर पहुंची थीं. वहां से लेकर फिल्म 'छोरी' तक मेरे लिए ये काफी जरूरी था. जिसकी जो भी वो कहानी हो, जिसका जो स्ट्रगल हो, मुझे उसका फेस बनने का मौका मिला. छोरी के पहले और दूसरे पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया, इसलिए अब हम छोरी 3 बनाएंगे. मेरे लिए पूरे करियर का रिवॉर्डिंग छोरी ही रहा है.'
जब नुसरत से पूछा गया कि आपका सिलेक्शन बॉलीवुड में कैसा हुआ? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने शुरुआत कॉमेडी से की थी. बॉलीवुड के अंदर ऐसी विचारधारा है कि अगर आप कमर्शियल फिल्में कर रहे हैं तो आप ऑथेटिंक या सीरियस फिल्में नहीं कर पाएंगे. जब मैंने 'प्यार का पंचनामा' की तो मेरी परफॉर्मेंस को मजाक माना गया कि मैं ऐसी ही फिल्मों में ठीक लगूंगी. मुझे लोग सीरियस नहीं लेंगे. लेकिन जब मेरे पास OTT फिल्म 'छोरी' आई तो मैंने उसे ग्रैब कर लिया. इसलिए मैंने सोच लिया कि ये तो मुझे करना ही है. इसके जरिए मैंने लोगों के विचार बदल दिए.'
मेल डॉमिनेटेड फिल्में ज्यादा क्यों चलती हैं? जब एक्ट्रेस नुसरत से पूछा गया कि मेल डॉमिनेटेड फिल्में ज्यादा क्यों चलती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'चलने से ज्यादा बनती कम हैं. देश में पॉपुलेशन में मेल ही ज्यादा हैं. ये हमारे देश की सिचुएशन है. हम इतने सालों से ही वो ही देख रहे हैं. बदलाव एकदम नहीं होता है, इसे वक्त लगेगा. लेकिन ये होगा जरूर.'
'महिलाओं को लेकर भी फिल्में बनती हैं, जो कनेक्ट करती हैं, वो अच्छा बिजनेस करती हैं. 'मिमी', 'छोरी', 'ड्रिम गर्ल', 'अकेली', 'पिंक' सभी फिल्में चलीं. मेरे लिए 'खून भरी मांग' काफी अच्छी थी. हीरोइज्म जेंडर बेस्ड नहीं है. फीमेल भी हीरो के तौर पर काम कर सकती है. इसे बनाकर तो देखो. हमारे यहां बनती कम हैं.'
नुसरत भरूचा का अगला प्रोजेक्ट? एक्ट्रेस ने अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए कहा, 'मैं नीरज पाण्डेय की अगली फिल्म कर रही हूं. ये मेरे काफी क्लोज है. ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. इसमें एक बहुत जरूरी मुद्दा है, जिसपर लड़कियां बात नहीं करती हैं. मैं वो फिल्म कर रही हूं, जो अगले साल आएगी.'

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











