
बैंकों में पड़े हैं 35000 करोड़, कोई नहीं दावेदार... अब इस पोर्टल से करें पता, आपके अपनों के तो नहीं?
AajTak
RBI Launches UDGAM Portal : रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किए गए UDGAM Portal के लिए घोषणा केंद्रीय बैंक ने बीते 06 अप्रैल, 2023 को की गई थी. अलग-अलग सरकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम के कानूनी दावेदार का पता लगाने में ये मददगार होगा.
बैंकों में जमा लावारिस राशि का पता लगाना अब आसान हो जाएगा. इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके दादा-परदादा या अन्य परिजन पैसे जमा करके भूल गए या क्लेम नहीं कर पाए. इसके लिए गुरुवार 17 अगस्त 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. RBI के अनक्लेम्ड डिपॉजिट- गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन पोर्टल (UDGAM Portal) के जरिए एक स्थान पर तमाम बैंकों में जमा बिना दावे की लावारिश रकम की तलाश की जा सकती है.
अभी 7 बैंकों में जमा राशि का पता चलेगा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल उद्ग्म (UDGAM) लॉन्च करने का उद्देश्य दरअसल, बैंकों में लंबे समय से जमा अनक्लेम्ड अमाउंट का पता लगाना है, जिसे उसके असली हकदार तक पहुंचाया जा सके. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इस पोर्टल को रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (REBIT) और भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं (IFTCS) ने मिलकर बनाया है. फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर सूचीबद्ध सात बैंकों में मौजूद अपनी लावारिस जमा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
अप्रैल 2023 में किया गया था ऐलान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा लॉन्च किए गए UDGAM Portal के लिए घोषणा केंद्रीय बैंक ने बीते 06 अप्रैल, 2023 को की गई थी. अलग-अलग सरकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम का कोई दावेदार नहीं है. इस वेब पोर्टल के माध्यम से इस पैसे को कानूनी हकदारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से डिजाइन किए गए इस पोर्टल से अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को लेकर सही इनपुट के साथ अलग-अलग बैंकों के डिपॉजिटर की जानकारी मिल सकेगी.
35,012 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड अमाउंट आरबीआई ने अप्रैल महीने में इस वेब पोर्टल की घोषणा करते हुए बताया था कि देश के विभिन्न बैंकों में 35,012 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है. ये अनक्लेम्ड राशि बैंकों ने RBI को फरवरी 2023 तक जमा कराई है. अगर आपके दादा-परदादा अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा कर गए हैं और आप तक उसकी खबर भी नहीं है. लेकिन अब UDGAM Portal की मदद से अगर आप इस पैसे के कानूनी हकदार हैं तो ये अनक्लेम्ड डिपॉजिट आपको मिल सकता है. पोर्टल लॉन्च होने के संबंध में रिजर्व बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैंक अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमाराशियों की सूची प्रकाशित करते हैं.
15 अक्टूबर तक जोड़े जाएंगे अन्य बैंक केंद्रीय बैंक द्वारा बताया गया कि उद्गम पोर्टल आने से उपयोगकर्ताओं को अपने लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी और वे या तो जमा राशि का क्लेम कर सकेंगे या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे. लॉन्च के साथ ही उपयोगकर्ता वर्तमान में पोर्टल पर उपलब्ध 7 बैंकों के संबंध में अपनी लावारिस जमा राशि का विवरण प्राप्त करने में सक्षम होंगे. वहीं पोर्टल पर दूसरे बैंकों की जानकारी भी चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध करा दी जाएगी.
इन बैंकों की डिटेल मिल सकेगी अप्रैल, 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दावा नहीं की गई जमा राशि का पता लगाने के लिए सेंट्रलाइज वेब पोर्टल को शुरू करने की घोषणा की थी. आरबीआई (RBI) की तरफ से शुरू किये गए इस पोर्टल पर फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank Ltd), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd) , डीबीएस बैंक इंडिया (DBS Bank India Ltd) और सिटी बैंक (Citi Bank) में बिना दावे वाली जमा के बारे में जानकारी उपलब्ध है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










