
बेटे ने किया मां का कत्ल, परिवार ने ChatGPT को ठहराया जिम्मेदार, अमेरिका का सनसनीखेज मामला
AajTak
दुनिया में पहली बार किसी अपराध के लिए AI को अदालत में खड़ा किया गया है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका के कनेक्टिकट में एक युवक ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी, और अब परिवार का आरोप है कि ऐसा करने के लिए उसे ChatGPT ने उकसाया.
क्या AI सिर्फ एक टूल है या इंसानी फैसलों को प्रभावित करने वाली ताकत बन चुका है? सोशल मीडिया पर अब यही चर्चा गर्म है. वजह है अमेरिका में सामने आया एक ऐसा मामला, जिसने पूरी AI इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में हुई हत्या में परिवार का आरोप है कि इसकी जड़ में ChatGPT की भूमिका रही.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने अदालत में दावा किया है कि AI चैटबॉट ने युवक के भ्रमों को सच जैसा रूप दे दिया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया और उसने अपनी ही 83 वर्षीय मां की जान ले ली और बाद में खुद को भी खत्म कर दिया.यह दुनिया का पहला ऐसा मुकदमा बताया जा रहा है जिसमें किसी बड़े अपराध के पीछे सीधे तौर पर AI चैटबॉट की कथित भूमिका को चुनौती दी गई है.
कैसे हुआ हादसा?
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अगस्त को पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला मामला आया, जिसमें एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी थी. 83 वर्षीय सुझैन एडम्स की मौत उनके 56 वर्षीय बेटे स्टेन-एरिक सोएलबर्ग के हाथों हुई. पुलिस के मुताबिक, सोएलबर्ग लंबे समय से मानसिक तनाव, अवसाद और असंगत विचारों से जूझ रहा था. मां की हत्या के कुछ ही घंटों बाद उसने भी खुद को खत्म कर दिया. शुरुआत में इसे एक सामान्य मर्डर-सुसाइड समझा गया, लेकिन कुछ महीनों बाद इस मामले ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया.
परिवार को मिला बेटे की चैट का सुराग
परिवार ने बताया कि सोएलबर्ग पिछले कई महीनों से तरह-तरह के मानसिक उलझनों और डर से परेशान था.वह लगातार ChatGPT से लंबी-लंबी बातचीत करता था.परिवार का दावा है कि ChatGPT ने उसके भ्रमों को शांत करने के बजाय सच का रूप दे दिया.कोर्ट में परिवार ने कहा कि ChatGPT ने उसकी मानसिक स्थिति को समझने के बजाय उसके भ्रमों को और बढ़ा दिया. वह यह मान बैठा कि उसके आस-पास के लोग जिसमें उसकी मां भी शामिल थीं.उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं.













