
बेंगलुरु में हिंदी भाषी किसान को मेट्रो में सफर करने से रोका, स्टाफ को पहनावे से थी दिक्कत
AajTak
बेंगलुरु में एक हिंदी भाषी किसान को उसके कपड़ों और सिर पर गठरी की वजह से मेट्रो रेल के कर्मचारियों ने सफर करने से रोक दिया. वहां मौजूद अन्य लोगों के हस्तक्षेप पर किसान को यात्रा करने की इजाजत दी गई. इस घटना के बाद BMRCL ने संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की और उसे हटा दिया. साथ ही इस घटना के लिए खेद भी जताया.
कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक हिंदी भाषी किसान को उसके कपड़े और वेशभूषा की वजह से मेट्रो ट्रेन में प्रवेश करने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. दरअसल, उसने सिर पर एक बड़ी सी गठरी ली हुई थी. उसके पास मेट्रो की टिकट भी थी. इसके बावजूद मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों ने उसकी सामान की जांच करने से रोक दिया. मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसके पीछे उसके कपड़ों को कारण बताया. सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि किसान ने जो कपड़े पहन रखे थे. वह पहनकर मेट्रो के अंदर नहीं जाया जा सकता था. क्योंकि जो कपड़े किसान ने पहने थे, उसे पहनकर मेट्रो में यात्रा नहीं की जा सकती. यह वाकया राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन की है.
इस दौरान मौके पर मौजूद कार्तिक सी ऐरानी और अन्य व्यक्तियों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. साथ ही इस बात पर जोर डाला कि किसान के कपड़ों या उससे कोई खतरा नहीं हो सकता. उसके पास ऐसा कुछ नहीं है, जिससे किसी को कोई खतरा हो. इसके साथ ही वह बीएमआरसीएल (BMRCL) के सभी मानदंडों और सुरक्षा मानकों का भी उल्लंघन नहीं कर रहा है.
स्थानीय यात्रियों ने किया हस्तक्षेप
इस बात को लेकर लोगों ने अधिकारियों को यह आश्वस्त करने में लगे रहे कि किसान को मेट्रो में यात्रा करने दिया जाए. क्योंकि किसान को शुरुआत में राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर यात्रा करने से रोक दिया गया था. इस घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप कार्रवाई करते हुए बीएमआरसीएल (BMRCL)ने इस कार्य के लिए तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है.
BMRCL ने सुरक्षा कर्मी को हटाया
बीएमआरसीएल ने इस मामले की बाबत यह स्पष्ट किया है कि नम्मा मेट्रो (Namma Metro) सभी लोगों के लिए सुलभ एक समावेशी सार्वजनिक परिवहन का साधन है. राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन में जो घटना हुई थी. उसकी जांच की गई है, और वहां तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. बीएमआरसीएल यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद जताता है.'

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








