
बिग बॉस से बाहर निकलते ही नेहा भसीन ने कही दिल की बात, ट्रोल करने वालों को भी दिया जवाब
AajTak
नेहा भसीन बिग बॉस में आगे जा सकती थीं. पर उन्होंने अपना गेम खेलने के बजाये शमिता की दोस्ती पर फोकस किया. इसके साथ उनकी और प्रतीक की लड़ाइयां भी चर्चा में रहीं. बिग बॉस ओटीटी में नेहा-प्रतीक के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में रहीं थीं. घर के अंदर वो शमिता, निशांत और प्रतीक में उलझी दिखाई दीं. यही वजह थी कि वो शो में ज्यादा आगे नहीं जा सकी.
Bigg Boss 15: बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही नेहा भसीन ने फैंस के लिये एक मैसेज शेयर किया है. बीते दिनों जय भानुशाली और विशाल कोटियन के साथ नेहा भसीन शो से बाहर हो गई थीं. बिग बॉस हाउस में उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और शमिता शेट्टी की दोस्त के तौर पर लाया गया था. सलमान खान ने नेहा को खुल कर खेलने की नसीहित भी दी थी, लेकिन फिर वो दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाईं और शो से आउट हो गईं. अब बाहर आते ही उन्होंने दिल की बात इंस्टाग्राम पर शेयर की है.













