
बिग बॉस में मिलने लगे दिल, प्रतीक सहजपाल संग शादी रचाना चाहती हैं मुस्कान
AajTak
मुस्कान ने कहा, "तंग आ गई हूं मैं, बस खत्म हो गया. अब तुम मुझे लाइक करो. वह तो मैं ही अच्छी हूं, मैं सुन लेती हूं, प्यार किया तो डरना क्या, क्या करूं मैं मर जाऊं, मेरी कोई फीलिंग्स नहीं हैं?" इसके बाद दिव्या अग्रवाल बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग अपनी लव स्टोरी बताती हैं. दिव्या ने वरुण से कहा कि दोनों शादी करेंगे तो इस पर वरुण का रिएक्शन था कि क्या तुम क्रेजी हो गई हो?
टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में लड़ाई-झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स दर्शकों को लगातार एंटरटेन करने में सक्षम हो रहे हैं. इसके साथ ही इस घर के अंदर प्यार परवान चढ़ रहा है. 20 साल की मुस्कान जट्टाना (मूस) को कंटेस्टेंट्स प्रताक सहजपाल काफी पसंद हैं. कई बार उन्हें प्रतीक के लिए प्यार का इजहार करते देखा गया है. यहां तक कि मुस्कान जट्टाना ने प्रतीक को शादी तक के लिए प्रपोज किया है, जिसके बारे में करण नाथ को प्रतीक ने बताया है. करण नाथ जब मुस्कान को गले लगा रहे होते हैं तो यह सब देख प्रतीक हंसते नजर आते हैं. बाद में मुस्कान, प्रतीक के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार दिव्या के सामने भी करती दिखाई देती हैं.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











