
बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती का खोया सामान, एयरलाइन कंपनी पर उतारा गुस्सा, बोले- इससे बुरा कुछ नहीं
AajTak
इंडिगो एयरलाइन्स के साथ अपने सबसे बुरे एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए राणा दग्गुबाती ने ट्वीट कर बताया कि कैसे उनका सफर सबसे खराब बीता है. एयरलाइन की सर्विसेज से एक्टर बेहद दुखी हुए. यहीं नहीं उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
एक्टर राणा दग्गुबाती एयरलाइन कम्पनी इंडिगो से काफी परेशान हो गए हैं. राणा ने अपनी परेशानी बताते हुए एक ट्वीट किया. जहां उन्होंने बताया कि कैसे एयरलाइन कंपनी की लापरवाही से उनका सामान खो गया है और किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं है. देखते ही देखते एक्टर का ट्वीट वायरल हो गया और उसपर लोगों के रिएक्शन आने लगे. जिसके तुरंत बाद कंपनी ने भी राणा से उनकी लापरवाही के लिए माफी मांगी.
बाहुबली एक्टर का खोया सामान
इंडिगो एयरलाइन्स के साथ अपने सबसे बुरे एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए राणा दग्गुबाती ने ट्वीट कर बताया कि कैसे उनका सफर सबसे खराब बीता है. एयरलाइन की सर्विसेज से एक्टर बेहद दुखी हुए. यहीं नहीं उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
राणा ने कहा- इंडिगो एयरलाइन्स को पता ही नहीं है कि उनकी फ्लाइट्स कब उड़ान भर रही है. वहीं वे ये भी नहीं जानते कि उनके यात्रियों का मिसिंग लगेज कहां है? इंडिगो की स्टाफ इतनी लापरवाह है कि वो जानते ही नहीं कहां क्या हो रहा है. इससे भी ज्यादा बुरा कुछ हो सकता है क्या?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












