
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गैलेक्सी के बाद सलमान के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी, अलर्ट पर एंजेंसियां
AajTak
सलमान खान का फार्म हाउस नवी मुंबई के पनवेल में है. इस फार्म हाउस पर जाने के लिए एक ही सड़क है जो गांव के रास्ते से गुजरती है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया है. दूसरी बड़ी बात ये कि एजेंसियों को अलर्ट किया गया है वो किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखे. ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके.
NCP नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के बाद सनसनी मची हुई है. 12 अक्टूबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हर कोई इस हमले से शॉक्ड और दुखी है. बॉलीवुड गलियारों में भी मातम पसरा है. अपने अजीज दोस्त को खोकर सलमान खान भी टूट गए हैं. बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
सलमान के फार्म हाउस की बढ़ाई गई सिक्योरिटी
सलमान खान का फार्म हाउस नवी मुंबई के पनवेल में है. इस फार्म हाउस पर जाने के लिए एक ही सड़क है जो गांव के रास्ते से गुजरती है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया है. दूसरी बड़ी बात ये कि एजेंसियों को अलर्ट किया गया है वो किसी भी तरह के इनपुट पर नजर रखे. ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके.
नवी मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने पनवेल फार्म हाउस की गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है जो फार्म हाउस के अंदर और बाहर के भी हिस्से में तैनात रहेंगे. कई जगहों पर नाकाबंदी भी लगाई जा रही है ताकि गाड़ियों को चेकिंग की जा सके. वैसे भी बिश्नोई गैंग दबंग खान के फार्म हाउस की कई बार रेकी करा चुका है. जनवरी 2024 में सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. लेकिन फार्म हाउस पर उनका हमला कभी कामयाब नहीं हो पाया, हालांकि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जरूर फायरिंग हुई है.
जेल में रहकर सलमान को धमका रहा गैंगस्टर
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. फिर भी वो लगातार सलमान के परिवार को धमकाने में कामयाब हो रहा है. सलमान के घर के बाहर गैंगस्टर ने फायरिंग कराई. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई. अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर करवाया. लॉरेंस की ऐसी दबंगई देख सलमान खान के फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है. बीते दिनों की ही बात है जब सलमान के पिता सलीम खान को पार्क में जॉगिंग के दौरान बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










