
बादशाह फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना ने हफ्तेभर खाए चने, बोलीं- गैस का गोला बन गई थी
AajTak
इस सीक्वेंस को लेकर ट्विंकल ने कहा- 'हर बार जब भी मुझे मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने होते थे, तो उसका मतलब होता था कि या तो मैं खाना नहीं खा रही हूं या मुझे अपना पेट दबाना पड़ता था. एक गाना था जहां कपड़े आपने पहनकर दिखा लिए और उस पूरे हफ्ते मैंने सिर्फ चने खाए.'
ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री को सालों पहले अलविदा तो कह दिया पर आज भी उनकी फिल्में किसी ना किसी वजह से लोगों के जेहन में है. ऐसी ही एक फिल्म है बादशाह. शाहरुख खान के साथ इस कॉमेडी फिल्म में ट्विंकल का ग्लैमरस लुक याद है ना. 1999 की इस फिल्म पर ट्विंकल ने हाल ही में कुछ मजेदार किस्से साझा किए.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अपने यूट्यूब चैनल ट्वीक इंडिया में ट्विंकल ने बादशाह फिल्म के गाने 'मोहब्बत हो गई है' का किस्सा साझा किया. सबसे पहले गाने में ट्विंकल के कपड़ों और सॉन्ग सीक्वेंस का डिटेल बता देते हैं. इस गाने के अलग-अलग सीक्वेंस में ट्विंकल ने रेड कैटसूट टाइप आउटफिट, ब्लैक जंपसूट, व्हाइट ट्राउजर्स, ग्रे क्रॉप टॉप के साथ जैकेट, फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर्स, साटिन मेजेंटा टॉप, मैचिंग हाफ श्रग, ब्लैक मिनी स्कर्ट विद स्लिट पहने थे. एक सीक्वेंस में शाहरुख और ट्विंकल एलीवेटर में डांस करते हैं जिसमें शाहरुख, ट्विंकल को गोद में उठाते हैं.
'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत
ट्विंकल ने बताया- पूरे हफ्ते खाए चने
इस सीक्वेंस को लेकर ट्विंकल ने कहा- 'हर बार जब भी मुझे मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने होते थे, तो उसका मतलब होता था कि या तो मैं खाना नहीं खा रही हूं या मुझे अपना पेट दबाना पड़ता था. एक गाना था जहां कपड़े आपने पहनकर दिखा लिए और उस पूरे हफ्ते मैंने सिर्फ चने खाए.'
यह सॉन्ग सीक्वेंस, स्विट्जरलैंड में शूट किया गया था. आगे ट्विंकल कहती हैं- 'मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि मुझे लगा कि अगर हीरो मुझे गोद में उठाएगा तो मैं गैस के बॉल जैसी रहूंगी क्योंकि मैंने सिर्फ चने खाए थे. पर कपड़े पहनने के लिए आपको यही करना पड़ता है.'

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











