
बकरी से भी छोटी है ये खास गाय 'रानी', लॉकडाउन तोड़कर देखने आ रहे लोग
AajTak
ढाका के एक खेत में रहने वाली 23 महीने की यह बौनी गाय रानी वहां सुर्खियों में है. अखबारों और चैनलों के कवरेज ने उसे वहां स्टार जैसा दर्जा दिला दिया है.
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लोगों के बीच सिर्फ 66 सेंटीमीटर (26 इंच) की गाय 'रानी' इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बांग्लादेश में कोरोना वायरस की वजह से लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद भी हजारों की संख्या में लोग इस बेहद खास गाय रानी को देखने पहुंच रहे हैं. इसके मालिक ने दावा किया है कि ये दुनिया की सबसे छोटी गाय है. (तस्वीर- AFP) ढाका के एक खेत में रहने वाली 23 महीने की यह बौनी गाय रानी वहां सुर्खियों में है. अखबारों और चैनलों के कवरेज ने उसे वहां स्टार जैसा दर्जा दिला दिया है. (तस्वीर- AFP) रानी 66 सेंटीमीटर (26 इंच) लंबी है और उसका वजन केवल 26 किलोग्राम (57 पाउंड) है, हालांकि इसके मालिक का दावा है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय के तौर पर दर्ज गाय से भी रानी 10 सेंटीमीटर छोटी है. (तस्वीर- AFP)More Related News













