
बंद कंटेनर में से आ रही थी आवाजें, खोलकर देखा तो पिघल गया अधिकारियों का दिल
AajTak
अमेरिकी के मरीन अधिकारियों ने एक शिपिंग कंटेनर से खास रेस्क्यू को लेकर फेसबुक पर पोस्ट साझा किया जिसपर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए. उन्होंने सप्ताहभर से बिना खाने पानी के कंटेनर में कैद एक डॉग की जान बचाई है.
कई बार किसी की छोटी सी भूल के चलते कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग पछतावे के सिवा कुछ नहीं कर पाते. हाल में अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां समुद्री अधिकारियों की एक टीम द्वारा शिपिंग कंटेनरों के रेगुलर इंस्पेक्शन में उन्हें जो मिला उससे वह स्तब्ध रह गए.
ये एक फीमेल डॉग थी जो सप्ताह भर से बिना खाने और पानी के कंटेनर में कैद रह गयी थी. संभव है किसी शिपिंग कर्मचारी की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ हो. अगर उसे अब न बचाया जाता तो शायद वह ज्यादा जीवित नहीं रहती. अधिकारियों ने उसे देखते ही सारा माजरा समझा और तुरंत पानी पिलाया और आगे की देखभाल के लिए उसे एनिमल शेल्टर में ले गए.
उन्होंने इस रेस्क्यू को लेकर फेसबुक पर पोस्ट साझा किया जिसपर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए. यूएस कोस्ट गार्ड हार्टलैंड ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "आज दिन की शुरुआत में, यूएस कोस्ट गार्ड सेक्टर ह्यूस्टन-गैल्वेस्टन के समुद्री निरीक्षकों की एक टीम ने एक कुत्ते की जान बचाई."
आगे पोस्ट में घटना को विस्तार से समझाया गया है- 'MST3 ब्रायन वेन्सकोट, MST1 लुकास लो, MST2 रयान मैकमोहन, और MST3 जोस रेयेस शिपिंग कंटेनर्स का रैंडम इंस्पेक्शन कर रहे थे जब अचानक ही उन्हें एक कंटेनर से भौंकने और खरोंचने की आवाज़ सुनाई दी. जब उन्होंने कंटेनर नीचे उतारा और दरवाज़ा खोला, तो एक कुत्ता बाहर निकला. ये एक फीमेल डॉग थी.'
उन्होंने आगे लिखा- 'यह प्यारी डॉग कम से कम एक सप्ताह से कंटेनर में फंसी हुई थी, भूखी थी और रेस्क्यूअर्स को देखकर उछल पड़ी. कोस्ट गार्ड मेंबर्स ने उसे पानी दिया और आगे की देखभाल के लिए उसे लोकल एनिमल शेल्टर में ले आए. उनको इसके लिए धन्यवाद, कॉनी द कंटेनर डॉग सुरक्षित और स्वस्थ है!
तस्वीरों में से एक में तट रक्षक के एक सदस्य को बचाव के बाद कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाया गया है. दूसरे में कुत्ते को एक वाहन के अंदर बैठे हुए दिखाया गया है. तीसरी तस्वीर में बचाव दल को कुत्ते के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. फेसबुक पोस्ट को 1 फरवरी को साझा किया गया था. तब से, इस पर डॉग लवर्स ने ढेरों रिएक्शन दिए हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










