
फेसबुक-इंस्टा से मिलेगा अलर्ट, कोटा में सुसाइड रोकने के लिए पुलिस की नई पहल
AajTak
अब कोई भी शख्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तनाव, सुसाइड की मंशा जाहिर करने वाले और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो जैसा कुछ भी पोस्ट करेगा तो मेटा तुरंत इसे अपने एल्गोरिदम में फ्लैग कर देगा. इसकी जानकारी तुरंत कोटा पुलिस से शेयर की जाएगी. पुलिस तुरंत अलर्ट होकर उस शख्स तक पहुंच जाएगी.
राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों के सुसाइड मामलों ने देशभर की चिंता बढ़ा रखी है. कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों के सुसाइड केस रोकने के लिए पुलिस ने नई पहल की है. कोटा पुलिस ने मेटा 'मैटास्किमा टैगिंग और एस्केमा' से कोलैबोरेशन किया है.
अब कोई भी शख्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तनाव, सुसाइड की मंशा जाहिर करने वाले और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो जैसी कुछ भी पोस्ट डालेगा तो मेटा इसे तुरंत अपने एल्गोरिदम में फ्लैग कर देगा. इसकी जानकारी तुरंत कोटा पुलिस से शेयर की जाएगी. पुलिस तुरंत अलर्ट होकर उस शख्स तक पहुंच जाएगी.
सुसाइड करने जा रहे छात्रों की बचा ली जाएगी जान
पुलिस को जानकारी में पोस्ट की गई सामग्री और शख्स का टेक्निकल विवरण मिलेगा. पुलिस इस जानकारी को पूरे प्रदेश में संबंधित जिले की पुलिस से शेयर करेगी. जिले की पुलिस टीम मौके पर जाकर उस शख्स को सुसाइड करने से रोकेगी और परिजनों को सतर्क करेगी.
बता दें, कोटा पुलिस को यह सेवाएं 4 दिन पहले से मिलनी शुरू हुई है. इस दौरान झुंझुनू के एक छात्र ने सुसाइड के संबंध में कोई पोस्ट की थी, जिसकी जानकारी कोटा सिटी पुलिस को मिली. इस पर कोटा पुलिस ने झुंझुनू एसपी को यह जानकारी दी. इसके बाद झुंझुनू एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने पोस्ट करने वाले छात्र को सुसाइड करने से रोका है. पुलिस ने उसके परिजनों से भी बातचीत की है.
कोटा में सुसाइड रोकने के लिए पुलिस ने शुरू की नई पहल

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











