
'फेक ड्रामा नहीं क्रिएट कर पाई इसलिए...' बिग बॉस हाउस से बाहर होने पर बोलीं श्रीजिता डे
AajTak
श्रीजिता ने आजतक से कहा, इस साल लोग टिकने के लिए, घर पर रहने के लिए, रोमांटिक एंगल बनाकर फेक कर रहे हैं. मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं इस तरह की गेम स्ट्रैटेजी अपने लिए नहीं अपनाऊंगी. अपने दम पर ही खेलूंगी. कहीं न कहीं हमारी ऑडियंस समझदार हो चुकी हैं, उन्हें फेक समझ आ जाता है.
श्रीजिता डे बिग बॉस हाउस में 15 दिन रहने के बाद ही निकाल दी गई थीं. एलिमिनेशन के शॉक से श्रीजिता को निकलने में काफी वक्त लग गया था. श्रीजिता ने आजतक अपनी इस जर्नी, बिग बॉस में चल रहे फेक लव आदि कई चीजों के बारे में बातचीत की हैं.
श्रीजिता आजतक से कहती हैं, इस साल लोग टिकने के लिए, घर पर रहने के लिए रोमांटिक एंगल बनाकर फेक कर रहे हैं. मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं इस तरह की गेम स्ट्रैटेजी अपने लिए नहीं अपनाऊंगी. अपने दम पर ही खेलूंगी. कहीं न कहीं हमारी ऑडियंस समझदार हो चुकी है, उन्हें फेक समझ आ जाता है.
घर से बेघर होने पर शॉक में थीं श्रीजिता
पहले एलिमिनेशन राउंड से जब श्रीजिता बाहर हो गई थी. तो उन्हें इस शॉक से निकलने में काफी वक्त लगा था. इस पर श्रीजिता कहती हैं, मैं इतनी शॉक्ड थी कि मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ. मैं फिजिकली भले ही बाहर आ गई थी लेकिन मेंटली मैं बिग बॉस में ही थी. मैं इमोशनली और मेंटली उससे इतनी जुड़ चुकी थी कि मेरा बाहर मन ही नहीं लग रहा था. सबसे बुरा यह लगा कि मुझे तो वक्त ही नहीं मिला और मैं निकाल दी गई. जबकि शो में ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जो हफ्तों भर कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरा मौका मिल रहा है. मेरी जर्नी, तो एक चुटकी में खत्म हो गई थी. मान्या, गोरी, अंकित जैसे लोगों को बहुत मौका मिला. मैं तो मानती हूं कि मेरा कॉन्ट्रीब्यूशन उनसे कहीं ज्यादा था. वो मुझसे वीक कंटेस्टेंट थे. उन्हें तो 6 हफ्ते तक टाइम मिला, फिर भी खुलकर गेम नहीं खेल रहे वो.
रियल होना पड़ा भारी
वहां पर कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनकी स्ट्रैटेजी तय है और बनावटी है. वहीं मेरा रियल होना भारी पड़ गया था. कनफेशन रूम में भी मुझे बुलाकर कहा गया कि टीना के साथ जो सिचुएशन है, उसे क्लैरिटी नहीं मिल रही है. आपको स्टेज पर फौरन कोई ड्रामा क्रिएट करना चाहिए. मुझे लगता है शायद मैं और थोड़ा अग्रेशन दिखाती या लाउड होती, तो टिक जाती. मैंने मैच्यॉरिटी से हैंडल करनी चाही और वही मेरे लिए उलट पड़ गया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











