
फिल्म Antim की शूटिंग के वक्त कैंसर से जूझ रहे थे Mahesh Manjrekar, घटा 35kg वजन
AajTak
महेश मांजरेकर ने बताया- मेरा 35 किलो वजन घटा है. फिल्म अंतिम की शूटिंग के आखिरी शेड्यूल के वक्त मुझे कैंसर के बारे में पता चला था. आज मैं कैंसर फ्री हूं. मुझे लकी रहा कि कीमोथेरेपी ने मुझे इफेक्ट नहीं किया. शूट के वक्त मेरी कीमोथेरेपी हुई थी. बाद में मैं सर्जरी के लिए गया था.
डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम-द फाइनल ट्रूथ को लेकर चर्चा में हैं. महेश मांजरेकर के लिए इस मूवी की शूटिंग खत्म करना कम चैलेंजिंग नहीं था. फिल्म की शूटिंग के दौरान वे कैंसर से जूझ रहे थे. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग पूरी की और कैंसर की वजह से उनका 35 किलो वजन घटा.

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












