
फिर पर्दे पर दिखेंगे इरफान खान, इस दिन रिलीज होगी The Song Of Scorpions, बेटे बाबिल ने शेयर किया पोस्टर
AajTak
द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म 2017 में रिलीज हो चुकी है, और खूब वाहवाही लूट चुकी है. लेकिन क्योंकि ये फिल्म Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में इरफान के साथ गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी हैं.
इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मों से चाहने वालों के मन पर कई अमिट यादें छोड़ी हैं. तो इरफान को मिस करने वाले फैंस खुश हो जाइये, क्योकि आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. एक्टर की आखिरी इंटरनेशनल लेवल की फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली है.
थियेटर पर इरफान की वापसी इरफान खान के फैंस उन्हें कितना चाहते है, इस बात का सबूत देता है ये ट्रेलर. एक्टर के बेटे बाबिल खान ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन लिखा- प्यार, धोखा और एक गाना. हैशटैग के साथ लिखा- द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन. इसी के साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ बाबिल ने ये भी बयाता कि फिल्म थियेटर्स में 28 अप्रैल को रिलीज होगी.
इस पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन देखते ही बनता है. ये साबित करता है कि इरफान के फैंस उन्हें आज भी कितना चाहते हैं. उन्हें जरा भी नहीं भूले हैं. तभी तो उनके चाहने वालों के कमेंट्स की भरमार लग गई. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आया. फैंस ने लिखा- हम आज भी आपको याद करते हैं, ये फिल्म जरूर देखेंगे. वहीं कई लोगों ने बाबिल का शुक्रियाअदा किया और लिखा- धन्यवाद भाई, क्या बात है, दिन बना दिया, ये पोस्ट डालकर. वहीं एक और ने कहा- सुकून मिलता है, इन्हें देखकर.
फिल्म फेस्टिवल में लूटी वाहवाही
वैसे आपको बता दें कि द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म 2017 में रिलीज हो चुकी है, और खूब वाहवाही लूट चुकी है. लेकिन क्योंकि ये फिल्म Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में इरफान के साथ गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी हैं. फिल्म की कहानी नूरां नाम की एक लड़की की है, जो अपनी दादी से प्राचीन हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीख रही है. इरफान एक ऊंट बेचने वाले बने हैं, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











