
'फांसी दो...' उन्नाव रेप केस में सेंगर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर जबरदस्त प्रोटेस्ट
AajTak
उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड कर जमानत देने से आक्रोशित महिलाओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रोटेस्ट किया. महिलाओं ने पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी भी जा चुकी है. वहीं, इसे लेकर अब जनता का आक्रोश भी सड़कों पर नजर आने लगा है.
कुलदीप सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर जनवादी महिला समिति के बैनर तले पहुंचीं महिलाओं ने जबरदस्त प्रोटेस्ट किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कुलदीप सेंगर को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की. जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर वी वांट जस्टिस और फांसी दो के नारे लगाए.
जनवाही महिला समिति की महिलाओं के इस प्रोटेस्ट में शामिल होने उन्नाव की रेप पीड़िता भी पहुंची थी. हालांकि, वह प्रोटेस्ट के दौरान बस में ही बैठी रही. पीड़िता के बस से बाहर नहीं आने, प्रोटेस्ट में शामिल नहीं होने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप में सजायाफ्ता कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करते हुए जमानत दे दी थी.

ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत में भी बच्चों के लिए बैन हो सोशल मीडिया, मद्रास हाई कोर्ट का केंद्र को सुझाव
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग प्रतिबंधित की वकालत की है. हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की तरह कानून कानून बनाने की सलाह दी है.

यूपी के झांसी में सनसनीखेज कहानी सामने आई है. यहां समोसे बेचने वाले युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, उमेश के पड़ोस में रहने वाले शनी वर्मा की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. इसको लेकर शनी ने मोहल्ले के लोगों को जिम्मेदार मान लिया और गुस्से में उमेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हालत में मिले युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जबकि उसकी उम्र, पता और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के सरकारी आवासीय स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. घटना के बाद स्कूल प्रशासन, आदिवासी विकास विभाग और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.









