फरहान अख्तर ने गलत हॉकी टीम को दी बधाई, फिर डिलीट किया ट्वीट, लेकिन...
AajTak
फरहान अख्तर ने भी हॉकी टीम को बधाई दी लेकिन वे गलती से महिला हॉकी टीम को बधाई दे गए. बाद में फिर फरहान को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फरहान के गलत ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर हॉकी टीम को बधाई देने वालों का ताता लग गया. एक्टर फरहान अख्तर ने भी हॉकी टीम को बधाई दी लेकिन वे गलती से महिला हॉकी टीम को बधाई दे गए. बाद में फिर फरहान को अपना ट्ववीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फरहान के गलत ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. So proud of #teamIndia for showing exemplary fighting spirit and bringing in our 4th medal .. super stuff. #Tokyo2020 #Hockey Chalo aapse galti hui to hui par ye 164 log kaun hai 😂😂 pic.twitter.com/ioBzJkL8VV ये काहे डिलीट कर दिया भाई 🤔😂😂😂 pic.twitter.com/S9vffLNn3A Honest mistake 🤣 pic.twitter.com/7B09y0p7BT So proud of #teamIndia for showing exemplary fighting spirit and bringing in our 4th medal .. super stuff. #Tokyo2020 #HockeyMore Related News
मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज आया. इसमें बताया गया है कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी देते हुए गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ने की बात कही है. धमकी में लिखा है- एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. देखें वीडियो.