
प्लास्टिक की कुर्सी, छोटा सा पंडाल... पहले ऐसे दरबार लगाते थे धीरेंद्र शास्त्री! VIDEO VIRAL
AajTak
इन दिनों बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि ये वीडियो 6 साल पुराना है जब बाबा को बहुत कम लोग जानते थे. इसमें उन्होंने एक छोटे से पंडाल में दरबार लगाया हुआ है.
मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को आज हर कोई जानता है. स्वयंभू धर्मगुरु, दिव्य दरबार में लोगों के मन की बात जान लेने और अपने चमत्कारों के चलते भक्तों की बेशुमार भीड़ से घिरे रहते हैं. इन दिनों शास्त्री का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि ये वीडियो 6 साल पुराना है जब बाबा को बहुत कम लोग जानते थे.
प्लास्टिक की कुर्सी, एक बस्ता और छोटा पंडाल
वीडियो में वे छोटे से पंडाल के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी पर नोटपैड लिए बैठे हैं. वे वहां मौजूद कुछ भक्तों के मन की बात जानकर उनकी समस्याएं सुलझा रहे हैं. कुर्सी के पीछे एक छोटा सा बस्ता रखा है और दो लड़के हैं जो संभवत: टेंट वाले हैं. कुल मिलाकर आज लगने वाले उनके भव्य दरबारों के आगे उनका ये दरबार बेहद मामूल और फीका नजर आ रहा है. वीडियो पुराना तो है क्योंकि इसमें शास्त्री की उम्र काफी कम दिख रही है और शरीर काफी दुबला पतला.
एक्स पर @tarunjatav50 द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'देख लो 6 साल पहले बागेश्वर धाम का दरबार कैसा था ? धंधा ऐसा करो कि ग्राहक बिना बुलाए खुद ही चले आएं।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता है.
बता दें कि आज बाबा के भक्त दावा करते हैं कि बाबा उनके मन की बात जान लेते हैं. धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के नाम की पर्ची भी निकाल लेते हैं. 4 जुलाई 1996 को जन्मे धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है.
कहां है बागेश्वर धाम?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











