
'प्लास्टर 7 रुपये फुट करता हूं...', कश्मीरी की बात पर बिहार के प्रवासी मजदूर ने दिया मजेदार जवाब
AajTak
वायरल वीडियो में कश्मीरी शख्स, बिहारी माइग्रेंट से तंज करते हुए कहता है- देखो बिहार से ये लोग आते हैं, यहां सब काम खत्म किया है इन लोगों ने. इसके बाद की बातचीत बेहद ही दिलचस्प हो जाते ही
पूरे भारत में इतने तरह के कल्चर हैं कि अलग-अलग राज्यों के लोग आमने-सामने पड़ जाएं तो बातचीत बड़ी ही दिलचस्प होती है. कई बार लोग हंसते-हंसते एक दूसरे के रहन-सहन से लेकर बोली भाषा तक पर तंज कस देते हैं. वहीं सामने वाला हंसते- हंसते बात को टाल जाता है और नए रिश्ते गढ़ जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो एक कश्मीरी और बिहार के शख्स के बीच बातचीत का है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
'आप लोगों ने हमारे लिए एक भी काम नहीं छोड़ा'
वीडियो में कार लेकर खेतों में गया कश्मीरी, बिहारी माइग्रेंट से तंज करते हुए कहता है- देखो बिहार से ये लोग आते हैं, यहां सब काम खत्म किया है इन लोगों ने. यह बात सुनकर बिहारी शख्स मुस्कराकर कहता है- आप वीडियो क्यों बना रहे हैं? इस पर कश्मीरी कहता है- कश्मीरी लोगों के पास आप लोगों ने एक भी काम नहीं छोड़ा है. नाई का काम भी ले लिया, प्लास्टर का काम, कारपेंटर का काम भी खत्म किया.
'हमें काम करना है रोटी चाहिए बस'
इस पर बिहारी शख्स कहता है कि सब करेंगे, आप लोग फसल लगाते हैं, वो भी हम लोग करेंगे अब, सब सीख लेंगे. फिर कश्मीरी कहता है- खेती बाड़ी का काम भी आपने सीख लिया, देखो हम खेत में ही आए हैं. फिर बिहारी कहता है- आए हैं धान लगाने. फिर कश्मीरी कहता है- अब क्या बचा, वाजवान का काम कब शुरू करेंगे? इस पर बिहारी कहता है- वो आप लोग करिए , हमें काम करना है रोटी चाहिए बस.
'बता देना प्लास्टर 7 रुपये फुट करता हूं'

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










