
प्रतीक सहजपाल संग लड़ाई के चलते एविक्ट हुए थे जीशान खान, जारी किया स्टेटमेंट
AajTak
इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में जीशान ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह खुद को विजेता मानते हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर फैन्स ने जिस तरह उन्हें प्यार दिया है, वह सच में काबिले-तारीफ रहा है. जीशान का कहना है कि ट्रॉफी केवल मटिरियलिस्टिक चीज है, लेकिन उन्होंने फैन्स का प्यार पाकर उससे भी बड़ा अचीव किया है.
हफ्ते के बीच में जीशान खान के एविक्शन से उनके फैन्स को झटका लगा है. 'बिग बॉस ओटीटी' को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. एक टास्क के दौरान जीशान कान और प्रतीक सहजपाल के बीच तू-तू-मैं-मैं होती नजर आई थीं, जिसके बाद जीशान को बिग बॉस के मेकर्स ने एविक्ट कर दिया था. सोमवार के दिन जीशान ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों तक खुद को नंब महसूस करते रहे.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












