
प्रतीक संग 'Cosy' होने के बाद नेहा को सता रहा अपनी शादी टूटने का डर? कही ये बात
AajTak
संडे का वार एपिसोड में करण जौहर भी बातों-बातों में नेहा और प्रतीक को छेड़ते हुए दिखाई दिए और उनसे उनके बीच के रिश्ते के बारे में भी सवाल किए. उस समय तो दोनों ने काफी फॉर्मल जवाब दिया. लेकिन इसके बाद नेहा प्रतीक से उनके बीच बढ़ रही अपनी नजदीकियों के बारे में बात करते हुए भी देखी गईं.
नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. नेहा और प्रतीक के रोमांस के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. नेहा अक्सर ही शो में प्रतीक संग फ्लर्ट करते हुए नजर आती हैं. वहीं, हाल ही के एपिसोड में एक टास्क में प्रतीक और नेहा का रोमांटिक अंदाज भी देखा गया. संडे का वार एपिसोड में करण जौहर भी बातों-बातों में नेहा और प्रतीक को छेड़ते हुए दिखाई दिए और उनसे उनके बीच के रिश्ते के बारे में भी सवाल किए. उस समय तो दोनों ने काफी फॉर्मल जवाब दिया. लेकिन इसके बाद नेहा प्रतीक से उनके बीच बढ़ रही अपनी नजदीकियों के बारे में बात करते हुए भी देखी गईं.More Related News













