
'पैर कांपते हैं...' ऋतिक रोशन की बहन को है सोशल एंग्जायटी, इस तरह कर रहीं सामना
AajTak
सुनैना रोशन ने बताया है कि उन्हें सोशल एंग्जायटी है. कई लोगों के बीच उनके पैर कांपते हैं. मगर वो इससे सही तरह से जूझ रही हैं. सुनैना बताती हैं कि ये काफी आम बात है, मगर कोई इसके बारे में खुलकर बात नहीं करता.
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन लाइमलाइट से दूर रहती हैं. मगर वो कई बार अपनी पर्सनल लाइफ में झेली परेशानियों के चलते सुर्खियां में रहीं. ऋतिक की बहन की मेडिकल हिस्ट्री काफी चर्चा में रही. उन्होंने गर्दन के लिम्फोमा नाम की एक बहुत दुर्लभ कैंसर को हराने से लेकर ग्रेड 3 फैटी लिवर जैसी बीमारियों का सामना किया. मगर अब वो उससे उबर चुकी हैं.
ऋतिक की बहन को भी है सोशल एंग्जायटी
सुनैना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी हेल्थ जर्नी से जुड़ी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुनैना ने अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी सोशल एंग्जायटी पर बात कर रही हैं. वो बताती हैं कि उन्हें ये तकलीफ पिछले काफी समय से है.
वीडियो में सुनैना बताती हैं, 'सोशल एंग्जायटी तो बहुत सारे लोग झेलते हैं, भले ही इसके बारे में खुलकर कोई बात ना करे. लेकिन ये वो बेचैनी वाली फीलिंग है जो कमरे में घुसने से पहले हो जाती है. हर बातचीत को बार-बार सोचना, दिमाग में घुमाना. और ये डर कि कहीं लोग मुझे जज ना करें, जबकि असल में कोई जज कर भी नहीं रहा होता.'
'यहां तक कि मैंने खुद ये महसूस किया है और अभी भी इससे डील करती हूं. जब कई लोग मेरे आसपास होते हैं, मेरे पैर कांपते हैं और सुनन पड़ जाते हैं और मुझे असहज महसूस होता है. तो, मुझे किसी के सहारे की जरूरत है और ईमानदारी से कहूं तो इसी वजह से मैं सोशल मीडिया से दूर हो गई हूं. यही सांस लेने का तरीका है. इसने मुझे काफी मदद की है. मैं लंबी-गहरी सांस ले रही हूं.'
बहन सुनैना की बात सुनकर सहमत दिखे ऋतिक

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो गई है. ये उनकी 2015 की हिट फिल्म की सीक्वल है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत ओपनिंग की. सोशल मीडिया पर इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कहानी में कपिल शर्मा का किरदार तीन अलग-अलग धार्मिक शादियों में फंसा हुआ है, जो कॉमेडी और उलझन से भरपूर है.












