
पैरों की बीमारी ने किचन में पहुंचाया, छोले-भटूरे बेचने वाला ऐसे बना दुनिया का सबसे बड़ा शेफ
AajTak
शेफ विकास खन्ना अपने रियलिटी शो मास्टर शेफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में वो कौन बनेग करोड़पति शो में भी हॉट सीट पर बैठे नजर आए थे. इसी बीच अब विकास खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात की है.
कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. शेफ विकास खन्ना ने इस बात को सच कर दिखाया है. विकास खन्ना दुनिया के सबसे हैंडसम और फेमस शेफ की गिनती में शुमार हैं. विकास खन्ना अब जल्द ही कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया को जज करते दिखेंगे. इस खास मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर अमृतसर की मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर विकास खन्ना वर्ल्ड फेमस शेफ कैसे बने.
बचपन से जुनूनी थे विकास
शेफ विकास खन्ना अपने रियलिटी शो मास्टर शेफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में वो कौन बनेग करोड़पति शो में भी हॉट सीट पर बैठे नजर आए थे. इसी बीच अब विकास खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में बात की है.
कम लोगों को पता है कि विकास खन्ना जब पैदा हुए तो वे विक्लांग थे. उनके पैरों की बनावट ठीक नहीं थी. यही वजह है कि वो घंटो मां-दादी के साथ किचन में बैठे रहते थे. यहीं से उनमें कुकिंग करने का पैशन जागा. अनुपम खेर संग बात करते हुए विकास खन्ना ने बताया था कि बचपन में उनके पैरों में दिक्कत थी. वो दूसरे बच्चों की तरह ना दौड़ पाते थे और ना ही सही से चल पाते थे. विकास की इस हालत का कई लोग मजाक उड़ाते थे, जिसपर उनकी मां हमेशा कहती थीं- मेरा बेटा दौड़ नहीं सकता, क्योंकि वो उड़ने के लिए पैदा हुआ है. मां की इस बात को विकास ने अपने अंदर उतार लिया था और उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद कामयाबी की उड़ान भरकर अपनी मां को गर्व महसूस कराया.
बचपन से विकास को खाने का था शौक विकास ने बताया कि वो दूसरे बच्चों की तरह दौड़-भाग नहीं सकते थे. इसलिए उन्होंने 15-16 साल की उम्र में ही बिजनेस करने का प्लान बनाया. विकास ने बताया कि उनके घर के पीछे एक पार्लर था, जिसमें उन्होंने किटी पार्टी क्लब खोल लिया. विकास ने कहा कि उन्हें छोले-भटूरे बनाने आते थे. कुल्चे भी बना लेते थे. इस तरह उन्होंने बचपन में ही बिजनेस शुरू कर दिया. लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए.
विकास ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि एक बार किटी पार्टी के दौरान लाइट चली ग ई थी. तब वो छत पर जनरेटर चलाने गए तो उनकी मां तेज बारिश में पहले से ही स्विच पकड़े खड़ी थीं. ये देखकर वो हैरान रह गए थे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











