
पैपराजी के सपोर्ट में बोलीं हुमा कुरैशी- हम उनका इस्तेमाल करते हैं...
AajTak
हुमा कुरैशी ने जया बच्चन के पैपराजाी कमेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वो कभी-कभी अपनी फिल्मों के लिए पैप्स का इस्तेमाल भी करती हैं. हुमा बताती हैं कि उनके साथ कभी पैप्स ने बदतमीजी नहीं की.
एजेंडा आजतक 2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और पैपराजी पर बात की. हुमा से पूछा गया कि उनकी पैप्स को लेकर क्या राय है? मालूम हो कि पिछले दिनों जया बच्चन ने एक इवेंट में पैपराजी को लेकर विवादित बयान दिया था. कई लोग उनकी बातों से नाखुश भी थे. ऐसे में हुमा, जो बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा हैं, उनका पैप्स संग कैसा रिश्ता है? इसपर एक्ट्रेस ने अपनी राय सामने रखी है.
पैपराजी पर क्या बोलीं हुमा कुरैशी?
हुमा ने कहा, 'हर कोई अपना काम कर रहा है. ये एक इकोसिस्टेम है. मैं पैप्स के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. मगर मुझे लगता है कि अगर हम पूरी मीडिया और ऑडियंस को एक नजरिए से देखें, तो हम सभी की किसी इंसान से सही तरीके से बात करने की जिम्मेदारी है. एक बात करने का तरीका होना चाहिए. हम किसी की बात से सहमत नहीं हो सकते हैं, या कोई हमसे कुछ जानना चाहता है.'
'जैसे, आप मेरी प्राइवेसी में दखल देना चाहते हैं, तो आप ऐसे सवाल पूछेंगे जो मुझे सही नहीं लगेंगे. या मैंने कोई ऐसी ड्रेस पहनी होगी और आप एक एंगल निकालकर उसे कैप्चर करना चाहेंगे, जो ठीक नहीं है. वो एक सीमा है, जो मुझे लगता है कि लोगों को कभी क्रॉस नहीं करनी चाहिए. लेकिन हम लोग वो लाइन क्रॉस कर जाते हैं, ये हकीकत है. मैं कुछ नया नहीं कह रही हूं. एक फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर, मैंने वो सबकुछ एक्सपीरियंस किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी ने मुझसे बहुत गलत सवाल पूछा था.'
हुमा का फंडा- ना बदतमीजी करो और ना होने दो
हुमा ने आगे ये भी बताया कि वो शुरू-शुरू में अपनी बातों को लेकर थोड़ी सहम जाती थीं क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनके जवाब अगले दिन ट्रेंड ना हों. मगर आज वो बताती हैं कि वो इन सभी सिचुएशन्स को अच्छे से हैंडल कर लेती हैं. वो गलत सवाल पूछने वालों को बिना झिझक टोंक देती हैं. हुमा के मुताबिक, ये एक अच्छी प्रैक्टिस भी है. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरा मानना सिंपल है, ना बदतमीजी करो और ना होने दो.'

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











