
पेंगुइंस के बीच ठहरना, रोज बिना नहाए रहना... अंटार्कटिका में निकली Job, करना होगा ये काम
AajTak
मैनचेस्टर में चैरिटी मैनेजर का काम करने वाली केटी शॉ ने आवेदन भरा है. उन्होंने अपने शरीर पर टैटू भी बनवाए हैं. एक पैर पर अंटार्कटिका का नक्शा और दूसरे पैर पर खोजकर्ता अर्नेस्ट शेकलटन की तस्वीर है.
दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी हैं, जहां इंसान के लिए रहना काफी मुश्किल है. ऐसी ही जगहों में अंटार्कटिका भी शामिल है. यहां चारों तरफ बर्फ होती है. सुविधाओं से जुड़े बाकी साधन भी मौजूद नहीं हैं. इस बीच खबर है कि यहां नौकरी निकली है. उसके लिए जो शख्स चुना जाएगा, उसे पेंगुइंस के बीच रहकर ही गुजारा करना पड़ेगा. उन्हीं के बीच रहना होगा. मगर नौकरी क्या है? अब इस बारे में जान लेते हैं. ये नौकरी अंटार्कटिका के मशहूर पेंगुइन पोस्ट ऑफिस में निकली है. जो नौकरी करेगा, उसे दो हफ्ते में एक बार नहाना होगा.
हर साल अंटार्कटिक हेरिटेज ट्रस्ट में नौकरियों के लिए आवेदनों की बाढ़ आ जाती है. इस साल तीन पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए केवल ब्रिटेन के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. हर साल 80,000 चिट्टी और पोस्टकार्ड को प्रोसेस करने के साथ-साथ, कर्मचारियों को शॉप पर भी काम करना बोगा. उन्हें यहां ठहरने वाले लगभग 18,000 क्रूज यात्रियों का स्वागत करना होगा. मैनचेस्टर में चैरिटी मैनेजर का काम करने वाली केटी शॉ ने आवेदन भरा है. उन्होंने अपने शरीर पर टैटू भी बनवाए हैं. एक पैर पर अंटार्कटिका का नक्शा और दूसरे पैर पर खोजकर्ता अर्नेस्ट शेकलटन की तस्वीर है.
वो कहती हैं, 'मैं बचपन से ही अंटार्कटिका में समुद्री जीवविज्ञानी के तौर पर काम करना चाहती थी. मैं इसकी पढ़ाई नहीं कर पाई लेकिन हमेशा से ही मुझे वहां का वन्य जीवन, नजारा और स्थान आकर्षक लगे हैं. यह महाद्वीप पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.' कर्मचारियों को पोस्ट छांटना, टिकट बेचना, इमारतों की देखभाल करना और गिफ्ट शॉप चलानी होगी. उन्हें अपनी कंपनी से खुश रहना होगा. उन्हें यहां आने वाले जहाज के कैन से पानी लेना होगा. पानी मिलने की सुविधा भी शहरों जैसी नहीं है. लेकिन फिर भी कर्मचारियों को साफ सफाई का ध्यान रखना ही होगा. जहाज पर जाकर हफ्ते में एक बार नहाया जा सकता है. लेकिन अगर मौसम ज्यादा खराब हो तो दो हफ्ते में एक बार.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












