
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सनी देओल-कपिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. बॉलीवुड सेलेब्स भी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर और राजनेता रवि किशन ने मनमोहन सिंह की फोटो शेयर कर लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. 26 दिसंबर की शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद दिल्ली के AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. आज देशभर में उनके जाने का दुख है.
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड सेलेब्स भी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर और राजनेता रवि किशन ने मनमोहन सिंह की फोटो शेयर कर लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.
सनी देओल ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मैं दुखी हूं. वे देश के एक विजनरी लीडर थे, जिन्होंने भारत के इकोनॉमिक लिब्रलाइजेशन को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. उनकी ईमानदारी और राष्ट्र की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं.
निमृत कौर ने लिखा- एक विद्वान राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार, उनकी अतुलनीय बुद्धिमत्ता और विनम्रता ने हमारे देश की धरोहर पर छाप छोड़ी है. डॉ. मनमोहन सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति और गौरव प्राप्त हो. सतनाम वाहे गुरु.
रणदीप हुड्डा ने लिखा- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनकी गरिमामय नेतृत्व शैली और भारत के आर्थिक उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका ने देश को बदल दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











