
'पुष्पा 2' ने दूसरे हफ्ते में किया वो कमाल जो ओपनिंग पर नहीं कर पाती हिंदी फिल्में, खतरे में सारे बड़े रिकॉर्ड
AajTak
शनिवार और रविवार को अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए जनता में जो क्रेज दिखा, उसके ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया. संडे की कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड में वो कमाल कर दिया है, जो अच्छे-अच्छे स्टार्स की हिंदी फिल्में पहले वीकेंड में भी नहीं कर पातीं.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज थिएटर्स में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. फिल्मों का ट्रेंड ये रहा है कि सबसे ज्यादा कमाई पहले वीकेंड में होती है और उसके बाद घटती ही चली जाती है. दूसरे वीकेंड तक आते-आते फिल्मों की रफ्तार काफी कम हो जाती है. मगर 'पुष्पा 2' (हिंदी) बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड-फायर बनी हुई है.
शनिवार और रविवार को अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए जनता में जो क्रेज दिखा, उसके ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया. संडे की कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड में वो कमाल कर दिया है, जो अच्छे-अच्छे स्टार्स की हिंदी फिल्में पहले वीकेंड में भी नहीं कर पातीं.
दूसरे वीकेंड में पुष्पा 2 का विस्फोट शुक्रवार को 27.50 करोड़ कमाने वाली 'पुष्पा 2' ने शनिवार को धुआंधार जंप लिया और 46 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. रविवार को फिल्म का क्रेज और भी तगड़ा रहा, जिसका नतीजा ये रहा कि 11वें दिन का फाइनल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये पहुंच गया. इन तीन दिनों में यानी बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 128 करोड़ का कलेक्शन कर डाला.
बता दें, अधिकतर हिंदी फिल्में पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पातीं. इस साल दिवाली पर क्लैश होने वाली दो बड़ी फिल्मों 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन भी 125 करोड़ से कम था. ऐसे में 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है.
'पुष्पा 2' से पहले ये रिकॉर्ड राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' के नाम था. इस हॉरर कॉमेडी ने दूसरे वीकेंड में 93.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके 'गदर 2' (90 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा था. 'पुष्पा 2' ने जितने अंतर से 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ा है वो बताता है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म किस धमाकेदार अंदाज में थिएटर्स में भौकाल मचा रही है.
हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनने को तैयार डब तेलुगू फिल्म 'पुष्पा 2' (हिंदी) ने 11 दिन में 561.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है, अब ये 'गदर 2', 'पठान' और 'बाहुबली 2' से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. अब ये 'स्त्री 2' (627 करोड़) और 'जवान' (584 करोड़) के बाद तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











