
'पुष्पा 2' ने दूसरे सोमवार को दिखाया दम, 12वें दिन कमाए इतने करोड़, 'जवान' को पछाड़ने के लिए तैयार
AajTak
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान बनी हुई है. दूसरे वीकेंड में भी थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ जुटाने वाली 'पुष्पा 2' (हिंदी) सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर फायर बनी रही.
थिएटर्स में लगभग दो हफ्तों से धमाल मचा रही 'पुष्पा 2' अभी भी स्लो पड़ने के मूड में नहीं नजर आ रही. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान बनी हुई है. दूसरे वीकेंड में भी थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ जुटाने वाली 'पुष्पा 2' (हिंदी) सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर फायर बनी रही.
दूसरे सोमवार को भी सॉलिड कमाई के साथ 'पुष्पा 2' थिएटर्स में डटी रही. 12 ही दिन के कलेक्शन के साथ ये फिल्म अब हिंदी सिनेमा का एक और ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है.
'पुष्पा 2' का एक और दमदार सोमवार जहां पहले सोमवार के बाद ही फिल्मों की कमाई में अच्छी खासी गिरावट आने लगती है, वहीं 'पुष्पा 2' के आंकड़े अभी भी दमदार बने हुए हैं. दूसरे सोमवार को फिल्म के कलेक्शन के अनुमान कह रहे हैं कि इसने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 21-22 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े इस अनुमान से थोड़े ज्यादा भी हो सकते हैं.
रविवार को फिल्म ने 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसके मुकाबले सोमवार की कमाई में लगभग 60% की कमी आई है. इतनी गिरावट आम तौर पर कलेक्शन में पहले सोमवार को ही आ जाया करती है.
'स्त्री 2' के ऑल टाइम रिकॉर्ड से बस थोड़ी दूर 12वें दिन के कलेक्शन के साथ 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने लगभग 583 करोड़ रुपये का कुल नेट कलेक्शन कर लिया है. यानी मंगलवार के कलेक्शन के साथ ये फिल्म बड़े आराम से 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म, हिंदी में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.
अभी तक ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम है, जिसका टोटल लाइफटाइम कलेक्शन 584 करोड़ था. 627 करोड़ कमाने वाली 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म है. गुरुवार तक, यानी दो ही हफ्ते की कमाई से 'पुष्पा 2' हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है.













