
'पुष्पा 2' के प्रमोशन से फहाद फाजिल के गायब होने पर बोले अल्लू अर्जुन, 'काश हम दोनों यहां...'
AajTak
पटना में ट्रेलर लॉन्च हो या चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट, 'पुष्पा 2' की टीम हर जगह जनता के बीच जबरदस्त माहौल बनाने में कामयाब हो रही है. मगर इस प्रमोशन से फिल्म के एक बड़े नाम का गायब होना भी लोगों की नजरों से छुपा नहीं है. फहाद फाजिल फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स से गायब चल रहे हैं.
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है, जनता की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. इस बीच अल्लू अर्जुन और टीम का जबरदस्त प्रमोशन भी फिल्म के लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.
पटना में ट्रेलर लॉन्च हो या चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट, 'पुष्पा 2' की टीम हर जगह जनता के बीच जबरदस्त माहौल बनाने में कामयाब हो रही है. मगर इस प्रमोशन से फिल्म के एक बड़े नाम का गायब होना भी लोगों की नजरों से छुपा नहीं है. 'पुष्पा 2' के ट्रेलर में अपनी एंट्री से धमाका करने वाले दमदार एक्टर फहाद फाजिल फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स से गायब चल रहे हैं. अब फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने भी इस बात का जिक्र किया है.
केरल में अल्लू अर्जुन को याद आए फहाद कोच्चि में 'पुष्पा 2' के एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने स्टेज से अपने को-स्टार्स रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की तारीफ की. हालांकि, अर्जुन ने फहाद के गायब रहने पर ख़ास फोकस किया.
फहाद फाजिल को याद करते हुए अर्जुन ने कहा, 'मेरी सारी फिल्मों में पहली बार, मैंने बेस्ट मलयालम एक्टर्स में से एक फाफा (फहाद फाजिल का निकनेम) के साथ काम किया है. आज मैं उन्हें यहां देखना बहुत मिस कर रहा हूं. मैं सच में विश कर रहा हूं कि काश हम दोनों यहां केरल में साथ खड़े होते. ये एक बहुत आइकॉनिक चीज होती. शुक्रिया मेरे भाई! मैं विश करता हूं कि हम दोनों यहां साथ होते. फिर भी आपको ऑल द बेस्ट. मैं सभी केरलवासियों को बता रहा हूं, फाफा ने 'पुष्पा 2' में धमाका कर दिया है और वो दुनिया भर में बैठे हर एक मल्लू को गर्व महसूस करवाएंगे.'
अर्जुन ने डायरेक्टर की भी की तारीफ अल्लू अर्जुन के शब्द उन फैन्स के दिलों के लिए मरहम बनकर आए जिन्हें प्रमोशनल इवेंट्स से फहाद को गायब देख ये लग रहा था कि कहीं फिल्म में उनका रोल छोटा तो नहीं हुआ या पहले के मुकाबले कम महत्वपूर्ण तो नहीं हो गया. मगर अर्जुन के शब्द सुनने के बाद फैन्स में ये भरोसा लौटेगा कि फहाद फाजिल ने भी 'पुष्पा 2' में तगड़ा काम किया है.
अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'असल में सुकुमार ने ही मुझे 'आर्य' दी थी और उस फिल्म ने मलयालम में मेरी मार्किट बनाई थी. सारा क्रेडिट 'आर्य' को जाता है और फिर वहां से लेकर 'पुष्पा' तक आपने मुझपर लगातार प्यार बरसाया है.' बता दें, अल्लू अर्जुन उन चुनिन्दा तेलुगू एक्टर्स में से एक हैं जिनकी फिल्में मलयालम में भी जमकर कमाई करती हैं. इसी वजह से उन्हें फैन्स ने प्यार से उन्हें 'मल्लू अर्जुन' टाइटल भी दिया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










