
पीएम मोदी बोले- मुझे 'तू' कहने वाला कोई नहीं, दोस्तों को बुलाया... पर उन्हें CM नजर आया!
AajTak
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि आप बचपन में पढ़ने में कैसे थे? पीएम मोदी ने बिना लाग-लपेट कहा,
दोस्त हर उम्र में बनते हैं. लेकिन बचपन के दोस्त, असली दोस्त होते हैं... साथ खेलना, साथ पढ़ना. हर किसी की जिंदगी में ऐसे दोस्त होते हैं. हां, ये सभी सच है कि समय के साथ कुछ दोस्त कामयाबी की सीढ़ी चढ़कर बुलंदी पर पहुंच जाते हैं और कुछ सामान्य जिंदगी जीते हैं. लेकिन जब भी बचपन के दोस्त मिलते हैं, तो पुरानी यादें भी ताजा हो जाती हैं, लगता है कि फिर से बचपन लौट आया है.
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बचपन की कुछ यादें एक पोडकास्ट में शेयर कीं. पीएम मोदी शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में नजर आए. इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री को उनकी बचपन में ले जाने की कोशिश की. जिसके बाद पीएम मोदी ने बेहद भावुक कर देने वाली कहानी बताई. प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम हो या सीएम, दोस्त सबको चाहिए. वो भी बचपन का.
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि आप बचपन में पढ़ने में कैसे थे? पीएम मोदी ने बिना लाग-लपेट कहा, "मैं एक बहुत ही सामान्य विद्यार्थी रहा, किसी भी प्रकार से नोटिस करने जैसा मेरे में कुछ नहीं था. लेकिन मेरे एक टीचर थे- बिरजी भाई चौधरी, उनको मेरे से काफी उम्मीदें थीं."
पीएम मोदी कहते हैं, "बिरजी भाई चौधरी एक दिन मेरे पिताजी मिलने गए और उनसे कहने लगे कि इसके अंदर बहुत टैलेंट है, हर चीज को बहुत जल्दी कैच कर लेता है. लेकिन ध्यान केंद्रित नहीं करता है, और फिर अपनी ही दुनिया में खो जाता है."
कंपीटिशन वाली पढ़ाई से दूर भागते थे पीएम मोदी बातों-बातों में पीएम मोदी ने कहा कि मैं कंपीटिशन वाली पढ़ाई से दूर रहता था. ज्यादा पढ़ने से भागता था. मन में रहता था कि ऐसे ही परीक्षा पास कर लूं. लेकिन और एक्टिविटीज में बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. नई चीजों को तुरंत पकड़ लेना मेरा नेचर था.
निखिल कामथ का एक सवाल था कि क्या आप अपने बचपन के दोस्तों के टच में रहते हैं? इसका जवाब देते-देते पीएम मोदी बचपन की यादों में खो गए. वो कहते हैं, "मेरा केस थोड़ा विचित्र है. बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया. घर छोड़ा यानी सबकुछ छोड़ दिया. किसी से कोई कॉन्टेक्ट नहीं था. बहुत बड़ा गेप हो गया. किसी से कोई लेना-देना नहीं था. लगता था कि कोई मुझे क्यों पूछेगा, मेरी जिंदगी भी एक भटकते इंसान की तरह थी."

ENBA Awards 2025 में इंडिया टुडे और आजतक ग्रुप ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म, चुनाव, युद्ध, सामाजिक मुद्दे, मनोरंजन और प्राइम टाइम शो में कई गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज अवार्ड मिले हैं. लोकसभा चुनाव 2024, ऑपरेशन सिंदूर, उत्तरकाशी क्लाउडबर्स्ट और Dastak NEET जैसी रिपोर्ट्स को खास पहचान मिली.

यूपी के नवनिर्वाचित बीजेपी अध्यक्ष की अगुवाई में ही 2027 का विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी संगठन की कमान संभालने के साथ ही केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को सियासी और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना होगा. चौधरी सात बार के सांसद हैं और ओबीसी में यादव के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले कुर्मी समुदाय से आते हैं.

ENBA 2025 अवॉर्ड्स में आजतक ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है. इस साल आजतक के विभिन्न कार्यक्रमों ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवार्ड जीते हैं. हिंदी बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम में आजतक के शो हेलिकॉप्टर शॉट को गोल्ड अवार्ड मिला, जिसके लिए अंजना ओम कश्यप को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही महाकुंभ स्पेशल ‘अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय’ को सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ, जिसमें एंकर श्वेता सिंह को सम्मानित किया गया. देखें वीडियो

फुटबॉलर लियोनेल मेसी के तीन दिन के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन यह दौरा हंगामे में तब्दील हो गया. कोलकाता में खराब प्रबंधन के कारण फैंस ने हंगामा किया, जिसने पश्चिम बंगाल की सियासत में मुद्दा खड़ा कर दिया. ममता बनर्जी ने माफी मांगी और जाँच समिति गठित की गई. बीजेपी ने इस मामले में टीएमसी को घेरा. देखें विशेष.









