
पिता की मौत पर गौहर खान को किया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब
AajTak
गौहर खान पर ट्रोल्स ने भी निशाना साधते हुए कहा कि पिता के निधन पर उन्होंने उस तरह दुख नहीं जताया, जिस तरह जताना चाहिए था. अब इस पर गौहर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले महीने अपने पिता जफर अहमद खान को खो दिया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. गौहर खान पर ट्रोल्स ने निशाना साधते हुए कहा कि पिता के निधन पर उन्होंने उस तरह दुख नहीं जताया, जिस तरह जताना चाहिए था. अब इस पर गौहर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. गौहर ने शेयर किया वीडियो गौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, "लोग इतने खराब हो चुके हैं. मैंने अपने पिता को एक महीने पहले खोया और लोग मुझे जज कर रहे हैं? कह रहे हैं कि ओह तुम डांस वीडियो और फोटो पोस्ट करनी लगी हो? क्या आप लोग जानते भी हैं कि किसे के चले जाने से कितना दुख होता है? हमें यह बैठकर सोचने की जरूरत नहीं होती कि हमारा कोई अपना चला गया या जाने वाला है. आप यह नहीं करते हो. इस्लाम में आप तीन दिन से ज्यादा शोक नहीं मना सकते हो. आप रो नहीं सकते हो और दुखी नहीं हो सकते हैं, वह भी तीन दिन से ज्यादा. आपको आगे बढ़ना होगा, आपकी आगे जिंदगी है, आपको अपने साथ उस शख्स का प्यार रखना होगा जो इस दुनिया को छोड़कर चला गया है. इसलिए आप अपनी सोच अपने पास रखिए और लोगों को हील होने दीजिए जैसे वे होना चाहते हैं. उन्हें चीजों से बाहर आने दीजिए, जैसे वे आना चाहते हैं, लोगों को जज करना बंद कर दीजिए." बता दें कि गौहर खान ने करीब आधे घंटे का यह वीडियो शेयर किया है.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











