पानी में बहते हुए करने लगा गर्मी डांस, नोरा फतेही ने शेयर की तस्वीर
AajTak
लड़का पानी से लबालब सड़क पर एक कार्डबोर्ड नुमा चीज के ऊपर लेटा हुआ पानी के ऊपर बह रहा है. इसी बीच वह नोरा फतेही के हिट गाने हाय गर्मी के पॉपुलर टर्विकिंग स्टेप को करता है.
देश भर में कोरोना का आतंक और इस बीच साइक्लोन तौकते लोगों के लिए आफत लेकर आ गई. महाराष्ट्र में भी तौकते की वजह से काफी नुकसान हुआ. लेकिन आपदा के बीच अवसर ढूंढना कुछ लोगों को बखूबी आता है. नोरा फतेही और रेमो डिसूजा ने ऐसा ही एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें एक लड़का अपनी परिस्थिति को देखते हुए हाय गर्मी पर डांस करता नजर आ रहा है. दरअसल, लड़का पानी से लबालब सड़क पर एक कार्डबोर्ड नुमा चीज के ऊपर लेटा हुआ पानी के ऊपर बह रहा है. इसी बीच वह नोरा फतेही के हिट गाने हाय गर्मी के पॉपुलर टर्विकिंग स्टेप को करता है. लड़के का यह वीडियो देख कहना गलत नहीं होगा कि उसने मौके पर चौका मारा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए नोरा और रेमो ने रिएक्ट किया है. नोरा लिखती हैं- 'ये अभी अभी पोस्ट किया गया'. वहीं रेमो ने लिखा- 'ये पागलपन है'.More Related News













