
'परिवार को भूलीं अस्पताल में बीमार पिता को नहीं देखा', प्रियंका चोपड़ा का दर्द, करियर के लिए दी कुर्बानी
AajTak
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आज दुनिया की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. मगर ये मुकाम हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था. प्रियंका ने करियर में सक्सेस पाने के लिए पर्सनल लाइफ में कई बड़े बलिदान दिए हैं, जिसके बारे में अब उन्होंने बताया है.
प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक वो छाई हुई हैं. प्रियंका अब करीब 7 साल के लंबे इंतजार के बाद एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' से हिंदी सिनेमा में छाने को तैयार हैं. प्रोफेशनल लाइफ में प्रियंका कामयाबी की ऊंची उड़ान भर रही हैं. मगर इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने शुरुआती वक्त में कड़ी मेहमत की, जिसका फल उन्हें अब मिल रहा है. मगर प्रियंका को किस बात का पछतावा है?
प्रियंका ने पर्सनल लाइफ को किया इग्नोर
प्रियंका का कहना है कि इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम पाने और सक्सेसफुल होने के लिए उन्होंने कई बलिदान दिए हैं. प्रोफेशनल लाइफ में ग्रो करने के लिए उन्होंने पर्सनल लाइफ की कई चीजों को इग्नोर किया है. एक्ट्रेस ने अब अबु धाबी में हुए BRIDGE समिट में अपने करियर पर बात की.
एक्ट्रेस बोलीं- मैंने जब पहली बार काम करना शुरू किया था. तब मैं बिल्कुल भी सिलेक्टिव नहीं थी. मुझे जो भी काम मिलता था, मैं उसे कर देती थी, क्योंकि काम मिलना भी अपने आप में सौभाग्य की बात है. मैं काम के लिए हर फिल्म के ऑफर को हां कहती थी. मेरे 20s में मैं काफी लालची थी. मैं हर दिन काम करना चाहती थी.
प्रियंका ने कहा कि आज उनके पास किसी भी प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट करने या ठुकराने की आजादी इसीलिए है, क्योंकि करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी बलिदान दिए हैं. प्रियंका ने अपनी ग्लोबल सक्सेस का क्रेडिट अपने डिसिप्लिन और वर्क एथिक्स को दिया.
करियर के लिए परिवार से दूर हो गई थीं प्रियंका?

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











