Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
Customize Country
United States
  • Other Countries
    • India
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
News Categories
  • National
  • International
  • Business
  • Entertainment
  • Sports
  • Special
  • All Categories
Customize Language
  • Available Languages
    • English
Customize News Source
  • Selected Source(s)
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • Information Times
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
      • Hebei News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
advertisement
पति के निधन के दो दिन बाद काम पर लौटी थीं Ketki Dave, बोलीं- मेरे दुख में...

पति के निधन के दो दिन बाद काम पर लौटी थीं Ketki Dave, बोलीं- मेरे दुख में...

AajTak
Saturday, August 06, 2022 03:55:57 PM UTC

रसिक दवे पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे, लेकिन उन्होंने कभी लोगों को उनकी परेशानी का एहसास नहीं होने दिया. जाते-जाते वो अपनी वाइफ केतकी दवे से बड़ी बात कह गये थे. रसिक दवे ने केतकी दवे से कहा था कि वो उनके जाने के बाद भी काम करती रहें. एक कलाकार होने के नाते केतकी दवे ने उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर निजी परेशानियों का असर नहीं होने दिया.

28 जुलाई 2022 को टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे का निधन हो गया था. पति को खोने के बाद केतकी दवे पूरी तरह टूट गई थीं. पर उनके हौसले की दाद देनी पड़ेगी, जो पति की मौत के दो दिन बाद ही उन्होंने काम पर वापसी कर ली. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद केतकी दवे ने किया है. 

जब केतकी दवे ने काम पर की वापसी केतकी दवे टेलीविजन के 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'बालिका वधू 2' जैसे पॉपुलर शोज में अहम रोल अदा कर चुकी हैं. हिंदी सीरियल्स के अलावा वो गुजराती सिनेमा का भी जाना-माना चेहरा हैं. वहीं एक्ट्रेस के पति रसिक दवे (Rasik Dave) भी टीवी के जाने-माने एक्टर थे. रसिक दवे को खास तौर पर महाभारत में 'नंद' किरदार के लिए जाना जाता था. 

रसिक दवे पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे, लेकिन उन्होंने कभी लोगों को उनकी परेशानी का एहसास नहीं होने दिया. वहीं जाते-जाते वो अपनी वाइफ केतकी दवे से बड़ी बात कह गये थे. जिंदगी की आखिरी सांस लेने से पहले रसिक दवे ने केतकी दवे से कहा था कि वो उनके जाने के बाद भी काम करती रहें. अपने पति की कही हुई बातों पर ध्यान देते हुए केतकी दवे काम पर वापस लौट चुकी हैं. 

ईटाइम्स से बातचीत के दौरान केतकी दवे कहती हैं कि मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें. लोगों को अपनी खुशी में शामिल करना चाहिये. आगे बात करते हुए वो कहती हैं कि जब मैं स्टेज पर जाती हूं, तो तुरंत अपने कैरेक्टर में आ जाती हूं. केतकी दवे की निजी जिंदगी का उनके रोल पर असर नहीं पड़ता है. केतकी का कहना है कि शुक्रवार को सूरत में उनका प्ले था, जिसके लिये वो गईं. 28 जुलाई से उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है. 

एक्ट्रेस का कहना है कि किसी भी काम में सिर्फ वो शामिल नहीं होती हैं, बल्कि उसमें कई लोग होते हैं. इसलिये वो कभी नहीं चाहेंगी कि उनकी वजह से कोई दिक्कत आये. केतकी दवे सच में आप बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा और बड़ी मिसाल हैं. 

 

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
Uorfi Javed latest video: बीमारी के बाद उर्फी जावेद का कमबैक, रिवीलिंग ड्रेस में दिखाई अदाएं

प्लेन पोनीटेल, सिल्वर हाई हील्स और नाक में नथ, उर्फी जावेद के लुक में चार चांद लगा रही है. बैकग्राउंड में एक प्लेन ब्राउन सोफा रखा है, जिसके आगे खड़े होकर उर्फी जावेद बालों को लहराते हुए कैमरे में पोज दे रही हैं.

साउथ में Laal Singh Chaddha ने किया Raksha Bandhan से दोगुना ओपनिंग कलेक्शन, ये है वजह

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' गुरूवार को एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर पूरे फिल्म बिजनेस की नजरें लगी हुई थीं. जहां दोनों ही फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से कम रहा, वहीं साउथ के थिएटर्स में आमिर की फिल्म को 'रक्षा बंधन' से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

पहले दिन अक्षय कुमार से जीते आमिर खान, लेकिन ये है 10 साल की सबसे फीकी ओपनिंग

सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड्स के बीच आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' रिलीज हो चुकी हैं. दोनों फिल्मों का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है. 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' ने आमिर और अक्षय के करियर की सबसे फीकी शुरुआत के रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए बताते हैं.

राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, पीएम मोदी ने परिवार से की बात

श्रेया श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिखा को कॉल किया था. सभी ने राजू श्रीवास्तव का हाल लेने के साथ-साथ उनके अच्छे इलाज की पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. 

अब तक ICU में राजू श्रीवास्तव, तबीयत में हुआ सुधार, परिवार ने बताया हाल

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कल की तुलना में आज कुछ सुधार हुआ है. कानपुर में उनकी भाई काजू की पत्नी श्रेया श्रीवास्तव का कहना है कि कॉमेडियन की हालत पहले से ठीक है. सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

Laal Singh Chaddha का पंजाब के बाद यूपी में विरोध, क्या आमिर खान को होगा फायदा?

यूपी के लखनऊ की अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से एक लेटर लिख आग्रह किया है कि सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्मों को ही देखा जाए. 

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, कई बार दिया सिविल सर्विस एग्जाम, बार-बार हुए फेल

कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में, होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने एक कंटेस्टेंट आईं जो मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं. उनसे बात करते हुए बिग बी ने बताया कि कॉलेज के बाद उन्होंने भी कई बार सिविल सर्विस एग्जाम दिया लेकिन क्लियर नहीं कर सके.

'ब्रह्मास्त्र' से Shah Rukh Khan का वीडियो हुआ लीक? निभा रहे हैं ये बड़ा किरदार

'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान के कैमियो की रिपोर्ट्स काफी पहले से आती रही हैं. ट्रेलर आने पर भी लोगों ने एक किरदार में शाहरुख को स्पॉट करने का दावा भी किया था. अब सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख साफ नजर आ रहे हैं.

Who is Akanksha Sharma: कौन है 'कैसेनोवा' गर्ल आकांक्षा शर्मा? जिसके प्यार में पड़े टाइगर श्रॉफ! अफेयर की चर्चा

टाइगर श्रॉफ जिनपर करोड़ों लड़कियां मरती हैं. लेकिन क्या ही फायदा, टाइगर का दिल तो पहले दिशा पाटनी पर आया, अब लगता है एक और ग्लैमरस हसीना के इश्क में वे गिरफ्तार हो गए हैं. खबरें हैं दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद टाइगर को फिर से प्यार हुआ है.

Raksha Bandhan से आगे निकली Laal Singh Chaddha? बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया ये कलेक्शन

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' गुरूवार को थिएटर्स में रिलीज हो गईं. सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों की अच्छाई-बुराई को लेकर फैन्स पिछले कुछ दिनों से काफी मेहनत कर रहे थे. अब दोनों के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. इस साल बॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से तो इनकी कमाई ठीकठाक है, मगर उम्मीद से कम!

Laal Singh Chaddha Review: फॉरेस्ट गंप को बेहतरीन तरीके से किया एडॉप्ट, लेकिन यहां रही चूक...

Laal Singh Chaddha Review: एक लंबे समय बाद सुपरस्टार आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर आए हैं, तो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना बनता है. फॉरेस्ट गंप के ट्रिब्यूट के रूप में फिल्म को एक मौका देना जरूर बनता है. दर्शकों के पास एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाने के लिए एक लंबा वीकेंड है.

Sanjay Leela Bhansali संग काम करना था मुश्किल, पंड्या स्टोर एक्ट्रेस बोलीं- वॉशरूम में रोती थी

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों पर कितनी मेहनत करते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. शाइनी बताती हैं कि कई बार उन्हें लगा कि वो शो छोड़ दें. यहां तक कि वो डांट खाकर इतना थक गई थीं कि उन्होंने प्रोडेक्शन हाउस को शो करने से मना कर दिया था.

Sridevi Birth Anniversary: Janhvi Kapoor को आई मां की याद, शेयर की बचपन की खूबसूरत फोटो

Sridevi Birth Anniversary: दुनिया जानती है कि श्रीदेवी अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी के बेहद करीब थीं. श्रीदेवी जहां भी जाती जाह्नवी और खुशी उनके साथ नजर आतीं. जाह्नवी कपूर कई इंटरव्यूज में श्रीदेवी का जिक्र करते हुए भावुक हो जाती हैं. वहीं अब उन्होंने अपनी मां के लिये एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.

पड़ोसी के खिलाफ बॉम्बे HC पहुंचे Salman Khan, कहा- उनके वीडियो भड़काने वाले

सलमान खान के पड़ोसी कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करके एक्टर पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. ये मामला पहले निचली अदालत में चला और सलमान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई तो सलमान के वकील की तरफ से उनके पड़ोसी के खिलाफ कई अहम दलीलें रखीं.

Raju Shrivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत में नहीं हो रहा सुधार, अच्छे स्वास्थ्य की अरदास लेकर गुरुद्वारे पहुंचा परिवार

देश के हर दिल अजीज लॉफ्टर चैंपियन राजू श्रीवास्तव के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए सभी दुआ कर रहे हैं. आज सुबह राजू के परिजनों ने एम्स के पास स्थित गुरुद्वारे में जाकर राजू के स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

Laal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan Box Office Day 2: आमिर खान की फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट, अक्षय कुमार अभी भी पीछे

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के साथ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का क्लैश हुआ है. ऐसे में दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई है. पहले दिन आमिर की फिल्म ने 11. करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है. 

Aamir Khan नहीं Shah Rukh Khan होते लाल सिंह चड्ढा, इस वजह नहीं बनी बात

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. शाहरुख के छोटे से रोल के चर्चे जोर-शोर से हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सालों पहले शाहरुख, 'लाल सिंह चड्ढा' होने वाले थे? आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Laal Singh Chaddha: आमिर खान के खिलाफ वकील ने दर्ज कराई शिकायत, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के खिलाफ शिकायत की है. आमिर के अलावा पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस और अन्य के नाम भी वकील ने बिल फाड़ा है. शख्स का कहना है कि फिल्म का एक सीन और कारगिल युद्ध में लाल सिंह चड्ढा को भेजना गलत दिखाया गया है.

दूसरों की खुशियों से जलती हैं Ratan Raajput, बोलीं- मैं महान नहीं, जल कुकड़ी इंसान हूं

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन राजपूत का नया वीडियो सामने आ चुका है. लेटेस्ट वीडियो में रतन राजपूत ने उनसे जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट शेयर किया है. वीडियो में रतन राजपतू कहती हैं, वो बेहद जल कुकड़ी हैं और उन्हें अपने दुख से ज्यादा दूसरे की खुशियों से परेशानी होती हैं.

Raju Srivastava latest Health Update: वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, परिवार ने शेयर की पोस्ट

एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट के चलते राजू श्रीवास्तव के दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा है. कोई भी दवाई उनके दिमाग पर असर नहीं कर पा रही है. राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.

KBC 14 updates: 50 लाख के सवाल पर अटके सत्यनारायण, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

KBC 14 live in hindi: शुक्रवार के 'तेज तर्रार' एपिसोड की शुरुआती हो चुकी है. अमिताभ बच्चन ने इस एपिसोड की शुरुआत प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के परिचय से की. देखना दिलचस्प होगी कि आखिर हॉट सीट तक का सफर सबसे पहले कौन तय करता है.

'आमिर की मां' बनने पर Mona Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे पता था लोग करेंगे सवाल इसलिये थी खामोश

अभी तक मिले बेस्ट कॉम्पलीमेंट पर मोना कहती हैं, सबसे ज्यादा खुशी तब होती है. जब ऑडियंस आपके काम की तारीफ करती है. एक वैलिडेशन मिलता है. कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपने पैरेंट्स को खोया है. स्क्रीनिंग में वैसे लोग मेरे पास आकर ऐसे गले लग रहे थे, मानों मैं उनकी मां हूं.

Khatron Ke Khiladi में अजगर देखकर निकली Rubina Dilaik की चीख, देखिये फिर क्या हुआ...

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खतरों के खिलाड़ी का एक खतरनाक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में रुबीना दिलैक डर से चीखती दिख रही हैं. अब अगर किसी के सामने बड़े-बड़े अजगर रख दिये जायेंगे, तो फिर डर से कांपना जायज है.

Ranveer Singh nude photoshoot: मुंबई से बाहर हैं रणवीर सिंह, न्यूड फोटोशूट विवाद पर नोटिस लेकर घर पहुंची पुलिस

रणवीर सिंह ने पीपल्स मैगजीन के लिए यह न्यूड फोटोशूट कराया था. विवाद बढ़ने के चलते पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक्टर का सपोर्ट किया था. इसमें आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, राम गोपाल वर्मा, पूनम पांडे का नाम शामिल है.

कुणाल खेमू की टिकीं आखिरी समोसे पर नजर, सैफ अली खान संग फोटो शेयर कर बोले- खाऊं या नहीं?

सोहा अली खान और सबा अली खान दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन के त्योहार की फोटोज शेयर की थीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुणाल खेमू ने मजेदार फोटो पोस्ट की. खास था इस फोटो के साथ लगाए जाने वाला कैप्शन.

© 2008 - 2022 Webjosh  |  Contact Us