पटना: वैलेंटाइन डे के मौके पर लव मैरिज करने वाले कपल्स ने खेला क्रिकेट मैच
AajTak
रविवार को मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच की खासियत यह थी कि दोनों टीम में लव मैरिज करने वाली 15-15 खिलाड़ी थीं. मैच के दौरान सभी ने लाल टी-शर्ट पहनी, तो मैदान के चारों तरफ लाल-पीले गुब्बारे भी लगाए गए.
रविवार को मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच की खासियत यह थी कि दोनों टीम में लव मैरिज करने वाली 15-15 खिलाड़ी थीं. मैच के दौरान सभी ने लाल टी-शर्ट पहनी, तो मैदान के चारों तरफ लाल-पीले गुब्बारे भी लगाए गए. (फोटो- राजेश झा) पहले क्रिकेटर बने दंपत्तियों ने पुलवामा के शहीदों को नमन किया. उर्मिला मिश्र ने शहीदों की याद में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. इसके बाद बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा तथा राष्ट्रीय बेसबॉल के संयुक्त सचिव मधु शर्मा ने वैलेंटाइन मैच का उद्घाटन किया. इस मैच की अंपायरिंग लव मैरिज करने जा रहे कपल ने की. वहीं कमेंट्री के लिए भी प्रेमी जोड़े मौजूद थे. वैलेंटाइन कप के तहत महिलाओं और पुरूषों के दो-दो टीमों के बीच 10 और 20 ओवर के मैंच खेले गए. सभी खिलाड़ी लाल टी शर्ट में मैदान में उतरे. टॉस जीतकर शिवानी एकादश ने बल्लेबाजी का निर्णय लेकर दस ओवर में 52 रन बनाए. शिवानी ने 11 गेंद पर 22 रन, अमृता व कमलाने सात-सात बॉल पर पांच रन बनाए. नीलम केसरी, उर्मिला तथा मधु मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.