
पंजाब की लड़की ने जब हिम्मत हारी तो खाटूश्याम बाबा ने थामा हाथ, अब बन गई ‘वायरल गर्ल’
AajTak
राजस्थान के खाटूश्याम मेले में इस बार तमन्ना कोहली सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पंजाब की रहने वाली तमन्ना न सिर्फ अपनी अनोखी स्टाइल में प्रसाद बेचने के लिए फेमस हो गई हैं, बल्कि उनकी संघर्ष भरी कहानी भी लोगों को भावुक कर रही है.
राजस्थान के खाटूश्याम मेले में इस बार तमन्ना कोहली सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पंजाब की रहने वाली तमन्ना न सिर्फ अपनी अनोखी स्टाइल में प्रसाद बेचने के लिए फेमस हो गई हैं, बल्कि उनकी संघर्ष भरी कहानी भी लोगों को भावुक कर रही है.
तमन्ना कोहली का अनोखा अंदाज हुआ वायरल खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में तमन्ना कोहली अपनी जबरदस्त एनर्जी और अनोखे अंदाज से भक्तों को प्रसाद खरीदने के लिए मजबूर कर देती हैं. उनकी बातचीत का अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
आसान नहीं था सफर!
लेकिन तमन्ना की कहानी संघर्ष से भरी है.तमन्ना ने राजस्थान तक से खास बातचीत में बताया कि वह बाबा श्याम को बहुत मानती हैं और हर मुश्किल में बस बाबा श्याम पर भरोसा रखती हैं.आपको बता दें कि तमन्ना फिलहाल खाटूश्याम जी में 'सरकारी मिष्ठान भंडार' के नाम से प्रसाद की दुकान चलाती हैं, लेकिन घर से दूर अकेले रहकर व्यापार करना उनके लिए आसान नहीं था.
तमन्ना ने पहले खाटू में एक ढाबा किराए पर लिया, लेकिन जब वह अच्छा चलने लगा तो मालिक ने रातों-रात दुकान खाली करवा दी. इसके बाद उन्होंने प्रसाद की दुकान खोली, जहां बाबा के पसंदीदा गाय के दूध से बने पेड़े भक्तों को खूब पसंद आए.
रुकावटें आईं, लेकिन बाबा श्याम ने दिया सहारा! जब तमन्ना की दुकान पर भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी, तो कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया और उन्हें दुकान खाली करनी पड़ी. इस झटके से वह पूरी तरह टूट गईं, लेकिन वो कहती हैं कि बाबा श्याम की कृपा से एक घंटे में ही उन्हें दूसरी दुकान मिल गई.













