
न शादी, न सगाई, ललित मोदी संग रिश्ते पर Sushmita Sen ने 20 घंटे बाद तोड़ी चुप्पी
AajTak
सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के सामने आने के बाद पहली पोस्ट शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है. कोई रिंग नहीं है. बस अपार प्यार है.'
ललित मोदी और सुष्मिता सेन अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 14 जुलाई को ललित ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की ढेरों फोटोज पोस्ट कर बताया था कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटोज वायरल हुईं और हर तरफ सुर्खियों में दोनों का जिक्र होने लगा. हालांकि अभी तक यूजर्स के लिए इस बड़ी खबर को हजम कर पाना मुश्किल हो रहा है.
सुष्मिता ने शेयर किया पोस्ट
सुष्मिता सेन और ललित मोदी साथ में इटली के एक खूबसूरत आइलैंड पर छुट्टियां बिताने गए थे. इसके बाद ललित ने लंदन वापस जाकर सुष्मिता सेन संग फोटो पोस्ट कीं. अब ललित के पोस्ट के 20 घंटे बाद सुष्मिता ने भी अपना रिएक्शन फोटोज पर दे दिया है.
सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के सामने आने के बाद पहली पोस्ट शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है. कोई रिंग नहीं है. बस अपार प्यार है.'
वायरल हुईं ललित संग फोटोज
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families - not to mention my #better looking partner @sushmitasen47 - a new beginning a new life finally. Over the moon. 🥰😘😍😍🥰💕💞💖💘💓. In love does not mean marriage YET. BUT ONE THAT For sure pic.twitter.com/WL8Hab3P6V

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










