)
न पानी, न प्राइवेसी और न भोजन, गाजा में भयावह हुई महिलाओं की स्थिति, फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी हुई बदतर
Zee News
मेडिकल जर्नल ' Thebmj'की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में बढ़ते स्वास्थय संकंट ने महिलाओं के लिए भयावह स्थिति पैदा कर दी है. हालत इतने गंभीर हैं कि मानसिक परेशानी के कारण गाजा की महिलाओं को हर महीने में कई बार पीरियड्स आ रहे हैं.
नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने गाजा की महिलाओं की फिजिकल और मेंटल हेल्थ को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. मेडिकल जर्नल ' Thebmj'की एक रिपोर्ट मुताबिक गाजा में बढ़ते स्वास्थय संकंट ने महिलाओं के लिए भयावह स्थिति पैदा कर दी है. हालत इतने गंभीर हैं कि मानसिक परेशानी के कारण गाजा की महिलाओं को हर महीने में कई बार पीरियड्स आ रहे हैं. ब्रेस्टफीडिंग करने वाली महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी ज्यादा बदतर है.
More Related News
