
नॉनस्टॉप: कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प, हरियाणा-दिल्ली की सीमा सील
AajTak
संसद पास हुए तीनों कृषि कानूनों के आज एक साल पूरे हो गए हैं. आज अकाली दल इस मौके पर काला दिवस मना रही है और दिल्ली के सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ अकाली दल ने हल्ला बोल दिया है. अकाली दल ने इस प्रदर्शन को 'ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च' का नाम दिया है. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की की खबरें सामने आ रही हैं. तो रकाबगंज में पुलिस ने अकाली दल के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. बस में बैठाकर ले गई पुलिस. प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम भी देखा गया. देखें वीडियो.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











