
नैनीताल में टूरिस्ट कार पर पहाड़ से गिरा बोल्डर, पिचक गई गाड़ी, काटकर निकालनी पड़ी लाश
AajTak
नैनीताल से 12 किलोमीटर दूर बजून क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं. इन्हीं बोल्डर की चपेट में एक टूरिस्ट कार आ गया. भारी पत्थर के नीचे दबने से गाड़ी में सवार दंपति में से पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हुआ है. नैनीताल से 12 किलोमीटर दूर बजून क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं. इन्हीं बोल्डर की चपेट में एक टूरिस्ट कार आ गया. भारी पत्थर के नीचे दबने से गाड़ी में सवार दंपति में से पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पत्नी जिंदगी-मौत से जंग लड़ रही है. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से पिचक चुकी है. गाड़ी से पति के शव और गंभीर अवस्था में घायल पत्नी को गाड़ी काटकर निकाला गया. पत्नी को 108 स्वास्थ्य सेवा से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पति के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गुड़गांव से अपनी हुंडई क्रेटा संख्या एच.आर.26 सी.डब्ल्यू.0789 से नैनीताल घूमने आए हनुमंत तलवार और मीना तलवार की कार पर बजून के समीप बुड्ढा पहाड़ पर भारी बोल्डर आकर गिरा. पत्थर, गाड़ी पर चालक साइड की तरफ गिरा. जिससे ड्राइवर की सीट पर बैठे हनुमंत तलवार बुरी तरह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












